नुकसान पहुंचाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब… हमले के बाद बाइडेन की चेतावनी |… – भारत संपर्क

0
नुकसान पहुंचाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब… हमले के बाद बाइडेन की चेतावनी |… – भारत संपर्क
नुकसान पहुंचाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब... हमले के बाद बाइडेन की चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)

इजराइल हमास, रूस यूक्रेन की बीच चल रही जंग को दुनिया देख रही है. चारों तरफ तबाही मची हुई है, वहीं अब दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी जंग के मैदान में उतर गया है. इराक और सीरिया में अमेरिकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया और इराक के आतंकवादी समूहों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप किसी अमेरिकी नागरिक को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हमारी प्रतिक्रिया आज शुरू हुई और यह आगे भी जारी रहेगी. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका मध्य पूर्व या दुनिया में कहीं भी संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन जो लोग हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं उन्हें यह जान लेना चाहिए कि अगर आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम भी इसका जवाब जरूर देंगे.

ड्रोन हमले में हुई थी 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत

दरअसल जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य चौकी पर ईरान के आतंकी समूहों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में अमेरिका के तीन सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग लोग जख्मी हो गए थे. इस हमले के कुछ दिन बाद ही इराक की सीमा पर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं. जिसके बाद अमेरिका ने इराक और सीरिया से ईरान की कुद्स फोर्स को जड़ से खत्म करने का मन बना लिया था.

ये भी पढ़ें

अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों को मिलेगा जवाब

अमेरिका इराक और सीरिया से ईरान की कुद्स फोर्स और उसके ठिकाने को जड़ से खत्म करना चाहता है. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि उन्होंने इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों पर हमला करने वाले समूहों के खिलाफ सैन्य हमले करने के निर्देश दिए हैं और आगे भी ये प्रक्रिया जारी रहेगी. तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत पर अमेरिका ने सख्त रुख अपनाया है. सैनिकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों को जवाब जरूर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क