अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, तीन आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, तीन आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर, 19 अप्रैल 2025

सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब, देशी मदिरा और निर्माण सामग्री के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त की है। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर की गई।

छापेमारी का स्थान और विवरण:
ग्राम भिल्मी में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड की कार्यवाही की।

  • दीपा वर्मा (20), निवासी भिल्मी से 12 लीटर
  • श्रीमती बिलासा बाई यादव (60), निवासी भिल्मी से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
    वहीं, नवाडीह चौक सीपत में अवैध रूप से देशी शराब ले जाते हुए
  • सुलेमान खान (60), निवासी खम्हरिया से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब और मोटरसाइकिल (CG 10 BB 8621) जप्त की गई।

कुल जप्ती सामग्री:

  • कच्ची महुआ शराब – 16 लीटर (कीमत लगभग ₹4200)
  • देशी मदिरा प्लेन शराब – 40 पाव (कीमत ₹3200)
  • मोटरसाइकिल – हिरो स्प्लेंडर (CG 10 BB 8621)

आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

टीम का योगदान:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र.आर. परमेश्वर सिंह, कौशल प्रसाद वस्त्रकार, मनहरण सिंह, आरक्षक सुभाष मरावी, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, लक्ष्मण चंद्रा एवं महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

सीपत पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क| बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला… – भारत संपर्क