गांजा बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध गांजा, वाहन एवं मोबाइल…- भारत संपर्क

0

गांजा बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध गांजा, वाहन एवं मोबाइल जब्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों, शराब तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत थाना सिविल लाइन रामपुर एवं थाना कोतवाली कोरबा की टीमों ने 3 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर कुल तीन गांजा बेचने वालों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
थाना सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने आरोपी गोपी सिंह पावले, पिता – संजय पावले, निवासी – पोड़ीबहार, शंकर नगर को एक थैले में भरा कुल 1.163 किलोग्राम गांजा सहित पकड़ा है। जिसकी अनुमानित कीमत: 12,000 है। मंगला प्रसाद पाण्डेय पिता बोडई प्रसाद पाण्डेय, निवासी चुड़ी मोहल्ला, कांशी नगर को पीले रंग की पन्नी में रखे गए कुल 80 पैकेट, कुल मात्रा 155 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 2,000 के साथ पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने रवि वर्मा पिता दिलचनंद वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी राताखार, बर्फ फैक्ट्री के पास, को सफेद रंग के झोले में रखे दो पैकेट में कुल 2.050 किलोग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल एवं वीवो कंपनी का मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क| कातिल पत्नी, उसका प्रेमी और जहरीला वाइपर सांप , कत्ल की…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री ने की घोषणा – भारत संपर्क न्यूज़ …| इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क