114 नग नशीली इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
114 नग नशीली इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर। नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर 114 नग नशीली दवाई (Buprenorphine Injection) जब्त की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजिंद्र जयसवाल एवं सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और इसी के तहत लगातार दबिश दी जा रही है।

8 सितंबर को मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने ज्वाली नाला क्षेत्र में दबिश दी। मौके से दो युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 62 नग Buprenorphine Injection (2 ML प्रति नग) बरामद किए गए। पूछताछ और आगे की कार्रवाई में पुलिस ने 9 सितंबर को आरोपी दुर्गा वर्मा को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से 52 नग Buprenorphine Injection (2 ML प्रति नग) जब्त किए गए।

इस तरह कुल 114 नग (228 ML) नशीली इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. निकेत वस्त्रकार (23 वर्ष), निवासी – घुटकू नयापारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
  2. जयंत वस्त्रकार (22 वर्ष), निवासी – घुटकू नयापारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
  3. दुर्गा वर्मा (31 वर्ष), निवासी – घुटकू गोदाम मोहल्ला, थाना कोनी, जिला बिलासपुर

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नशीले इंजेक्शन के अलावा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG10/BN2344) जिसकी कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही है, को भी जब्त किया है।

कानूनी कार्यवाही

थाना सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 488/25 पर धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अब उनके खिलाफ एंड-टू-एंड विवेचना एवं फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की जाएगी, ताकि सप्लाई चैन व नेटवर्क को भी तोड़ा जा सके।

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के सौदागरों और अपराधियों के खिलाफ अभियान और सख्त किया जाएगा। पुलिस का लक्ष्य समाज को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाना है। एसएसपी ने अपील की है कि यदि किसी को अपने आसपास नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क