गांजा तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
गांजा तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर, 30 मई 2025 – जिले में नशीली पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बिलासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 4.460 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई सकरी और सरकंडा थाना क्षेत्रों में की गई।

पहला मामला – थाना सकरी की कार्रवाई:

सकरी पुलिस ने दिनांक 29 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर चोरभट्ठी खुर्द क्षेत्र में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में:

  • ईश्वर बरेठ, उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम रेगाबोड थाना कुंडा, जिला कबीरधाम
  • श्रीमती कांति पांडेय, उम्र 46 वर्ष, निवासी चोरभट्ठी खुर्द, थाना सकरी, जिला बिलासपुर

इनके कब्जे से कुल 1.100 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹18,700) बरामद किया गया। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दूसरा मामला – थाना सरकंडा की कार्रवाई:

दिनांक 25 मई 2025 को थाना मोपका अंतर्गत दो आरोपियों जीतन बाई वर्मा और महेन्द्र वर्मा उर्फ बांडिया को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 3.385 किलोग्राम वजन का पदार्थ बरामद किया गया, जिसमें 1.960 किलोग्राम शुद्ध गांजा पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें गांजा ग्राम मटियारी, थाना सीपत निवासी कृष्ण उर्फ हल्की शिकारी पवार से प्राप्त होता था।

तत्पश्चात बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर आरोपी कृष्ण उर्फ हल्की शिकारी पवार, उम्र 38 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।

प्रशंसा और सराहना:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत की गई इन दोनों कार्रवाइयों की क्षेत्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह परिहार, श्री सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य, उनि भावेश शेंडे सहित कई पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ इस तरह की कार्यवाहियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…