सऊदी अरब में मिले इस खतरनाक बीमारी के तीन मामले, एक शख्स की गई जान | saudi arabia… – भारत संपर्क


मिडिल-ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
सऊदी अरब की हेल्थ मिनिस्ट्री ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) को जानकारी दी है कि देश में 10 से 17 अप्रेल के बीच खतरनाक और तेजी से फैलने वाले मिडिल-ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) कोरोना वायरस के तीन केस मिले हैं. इनमें एक संक्रमित की मौत भी हो गई है.
WHO की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि सभी 3 मामले राजधानी रियाद से थे और इनमें एक भी महिला नहीं है. MERS का शिकार लोगों की उम्र 56 से 60 साल के बीच है. इसके अलावा ये सभी पीड़ित पहले से बीमार थे. इनमें से कोई भी हेल्थ केयर वर्कर नहीं था. इस रिपोर्ट से एक बार फिर दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलने की चिंता बढ़ गई है.
ट्रांसमिशन फैलने की जांच
WHO ने बुलेटिन में कहा कि तीनों केस रियाद की एक हेल्थ केयर से जुड़े हैं और इनके फैलने की जांच की जा रही है. WHO ने बताया कि साल की शुरुआत में कुल 5 MERS कोरोना के केस सऊदी अरब में रिपोर्ट किए गए थे. इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
क्या है MERS वायरल?
MERS एक वायरल इंफेक्शन है. MERS का शिकार होने वाले करीब 36 फीसद पीड़ितों की मौत हो चुकी है. हालांकि कुछ लोग दावा करते हैं कि असल संख्या और ज्यादा है, क्योंकि MERS-CoV के हल्के मामले मौजूदा निगरानी प्रणालियों से छूट सकते हैं, क्योंकि मरने वालों की लिस्ट हॉस्पिटल और लेब के आकड़ों के आधार पर होती है.
बता दें कि इस वायरस का अभी तक कोई टीका या इलाज मौजूद नहीं है. हालांकि कई MERS-CoV-विशिष्ट टीके और इलाज डेवलप किए जा रहे हैं.
ऊंटों से फैलता है संक्रमण
लोग ड्रोमेडरी ऊंटों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से MERS-CoV से शिकार होते हैं. ऊंट ही इस वायरस के फैलने के नेचुरल सोर्स हैं. MERS-CoV में एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने की भी क्षमता होती है.