बिलासपुर में पुलिस के साथ मारपीट करने वाले तीन बदमाश…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में पुलिस के साथ मारपीट करने वाले तीन बदमाश…- भारत संपर्क

होली तो दुश्मनी भूलाने का पर्व है लेकिन बदमाशों ने इसे नई दुश्मनी बनाने का पर्व बना कर रख दिया। होली की शाम गोल बाजार के पास नशे की हालत में हुड़दंग मचा रहे बदमाशों ने सड़क से गुजर रहे लोगों के साथ मारपीट गाली गलौज और उन्हें धमकाने का काम किया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची , जिन्होंने बदमाशों को समझाने का प्रयास किया तो अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए बदमाश पुलिस से ही गाली गलौज करने लगे। इन बदमाशों ने कहा कि वे 18 चक्का गाड़ी के ड्राइवर है और अगर उन्हें रोका टोका गया तो वे पुलिस को ही उस ट्रक से कुचल देंगे। इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। महिला पुलिस कर्मियों को भी नहीं बख्शा गया। जिसमें आरक्षक धनेश साहू के बाएं हाथ और उंगलियों में तथा कान में चोट आई। इन बदमाशों ने महिला आरक्षक पुष्पा खरे के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें भी चोट लगी।

अफसोस कि बाद में पुलिस कर्मियों को अपने ही थाने में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में बहुत मुश्किलात पेश आई। जानकारी होने पर एसपी रजनेश सिंह ने दखल दी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही, जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज हुआ। पुलिस ने घटना में शामिल संजय नगर चांटीडीह निवासी संजू यादव, रविशंकर यादव तथा गौरीशंकर यादव को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद है। पुलिस का कहना है अगर उनकी त्वरित गिरफ्तारी नहीं होती तो वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
आखिर इनकी ऐसी हिम्मत कैसे हुई कि वे सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को ही ट्रक से कुचलने की धमकी दे रहे तब। ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि अन्य बदमाशो में भी पुलिस का भय व्याप्त हो।


Post Views: 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क| PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन – भारत संपर्क| इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्… – भारत संपर्क| होली पर बिहार में अप्रिय घटना नहीं, कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा…| IPL 2025 से 5 दिन पहले बिकी ये बड़ी टीम, अब ये कंपनी बनी फ्रेंचाइजी की मालि… – भारत संपर्क