ई रिक्शा चालक हत्याकांड के तीन और फरार आरोपी पकड़े गए ,…- भारत संपर्क
आकाश मिश्रा
2 दिन पहले मामूली ठोकर लगने पर ई रिक्शा चालक के सर पर पत्थर मार कर हत्या कर देने के मामले में दोनों फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लिंगियाडीह के पास रहने वाला सत्यनारायण यादव ई रिक्शा चलाता था। 14 तारीख की रात को उसके ई रिक्शा से प्रदीप सिंह ठाकुर टकरा गया। प्रदीप सिंह ठाकुर ने इसी बात पर अपने साथी रिंकू साहू उर्फ़ मेडी , अजय श्रीवास और एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर सत्यनारायण यादव की पिटाई की और फिर उसके सर पर भारी पत्थर पटक कर उसकी जान ले ली। अगले दिन सुबह चिंगराजपारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में सत्यनारायण यादव की लाश मिली। पुलिस को पता चला कि सत्यनारायण की प्रदीप सिंह ठाकुर से लड़ाई हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने इस हत्या में शामिल फरार रिंकू साहू, अजय श्रीवास और उनके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। यह सभी लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा में रहते हैं। खास बात यह है कि प्रदीप सिंह ठाकुर सीरियल किलर है। इससे पहले भी वह अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर चुका है। पहले भी उसने पत्थर से सर कुचल कर हत्या की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड के सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!