सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल- भारत संपर्क
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
कोरबा।कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर घुईचुंआ गांव के पास डिवाइडर पर लगे संकेतक से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए हैं।पाली थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के आश्रित मोहल्ला घुईचुंआ निवासी गणेश राम उर्फ नन्हा, साहिल व राजपाल रविवार को बाइक में पाली की ओर गए थे। जहां से दोपहर में लौट रहे थे। करीब 12 बजे उनकी बाइक घुईचुंआ गांव के एप्रोच रोड के पास डिवाइडर पर लगे संकेतक से टकरा गई। इससे संकेतक का पोल उखड़ गया और बाइक समेत तीनों युवक गिरकर घायल हो गए। बाइक चल रहे गणेश राम को ज्यादा चोट लगी। पीछे सवार साहिल व राजपाल को हल्की चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पाली अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।