तीन सवारी बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो की…- भारत संपर्क

तीन सवारी बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर, अस्पताल दाखिल
कोरबा। पाली बस स्टैंड के पास रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक पर तीन ग्रामीण सवार थे, तीनों सडक़ पर गिर गए। गंभीर चोट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गए, जबकि दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना सुबह लगभग पौने आठ बजे की बताई जा रही है। दोपहिया वाहन पर सवार होकर दुलार सिंह, अमर सिंह और जितेंद्र यादव पाली विकासखंड के गांव मादन में रोजी-मजदूरी का काम करने जा रहे थे। पाली बस स्टैंड में पानी टंकी टॉवर मोहल्ला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर सीजी-12एएस-4108 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मजदूरों की बाइक सीजी-12पीक्यू-9210 को चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार तीनों युवक सडक़ पर गिरे। गंभीर चोट लगने से जितेंद्र यादव की मृत्यु हो गई, जबकि दुलार सिंह और अमर सिंह को गंभीर चोटें आई है। मामले में दुलार सिंह के रिश्तेदार रमेश ओडे की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज किया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है।