निरीक्षण में बंद मिले तीन स्कूल, शो काज नोटिस- भारत संपर्क

0

निरीक्षण में बंद मिले तीन स्कूल, शो काज नोटिस

कोरबा। शासकीय स्कूलों के खुलने और बंद होने का निर्धारित समय है। इसके बाद भी कुछ स्कूल के स्टॉफ द्वारा समय से पहले स्कूलों की छुट्टी कर दी जा रही है। इससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वनांचल क्षेत्र के तीन स्कूलों में ऐसी लापरवाही मिली है। जिस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विकासखण्ड कोरबा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला जूनाडीह, प्राथमिक शाला तौलीपाली एवं माध्यमिक शाला जिल्गा को समय से पहले बंद पाये जाने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रधान पाठकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।पत्र में कहा गया है कि 14 फरवरी 2024 को दोपहर 1:28 बजे से 2.09 बजे के मध्य निरीक्षण के दौरान ये तीनों विद्यालय बंद पाये गये। पूछा गया कि किसके आदेश से विद्यालय बंद रखा गया। उक्त मामला गंभीर श्रेणी की गलती में आता है, इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण संकुल शैक्षिक समन्वयक के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह भी कहा गया है कि शैक्षिक समन्वयक के द्वारा संकुल का निरीक्षण नहीं किया जाता जिसके लिए वे भी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मंत्रिपरिषद के निर्णय – Bharat Sampark news – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025: कौन आया, कौन आएगा और किसे किया मना? जानिए विदेशी खिलाड़ियों पर पू… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- रहिसजादो के जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश,5 जुआरियों के…- भारत संपर्क| कैसे बनते हैं टॉपर…सीबीएसई 12th रिजल्ट में कमाल करने वाली श्लोका ने बताया| गर्मी के कारण खाना कुछ घंटों में ही हो जाता है खराब, इन तरीकों से इसे बचाएं