नाबालिग सहित तीन चोरों को पकड़ कर चोरी के दो मामलों को…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
चोरी के दो अलग-अलग मामलों को सुलझाते हुए चकरभाठा पुलिस ने तांबे का तार और बैटरी आदि बरामद किया है, जिनकी कीमत ₹60,000 के करीब है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है।
रॉयल एलिजेन्स कॉलोनी बोदरी निवासी रोमहर्ष शर्मा के घर में घुसकर कोई चोर नल, गिफ्ट सामान, डिनर सेट आदि चोरी कर ले गया था। इसी तरह पटेल मोहल्ला तोरवा निवासी कमल प्रसाद भोई के सत्या सर्विसिंग सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर चकरभाठा से चोर तांबा तार, मशीनरी सामान, बैटरी आदि चोरी कर ले गया था, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मूखबीर की सूचना पर चकरभाठा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मन्नाडोल तिफरा निवासी रूपेश साहू, देवेंद्र गोड़ और उनके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया जिनके पास से चोरी की सामग्री बरामद हुई ।आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 2