त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025, कलेक्टर-एसपी ने मतदान का लिया…- भारत संपर्क


बिलासपुर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज मस्तूरी जनपद में मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने मस्तूरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लावर, परसदावेद, मस्तूरी सहित आधा दर्जन मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान और केंद्रों की व्यवस्था को देखा। उन्होंने डीएवी स्कूल परसदा में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एसडीएम श्री प्रवेश पैकरा, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस दुबे भी मौजूद थे।


कलेक्टर-एसपी ने निरीक्षण के दौरान मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के निर्देश दिए। मतदान दलों से चर्चा कर मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मतदाताओं को शांतिपूर्वक कतारबद्ध होकर मतदान करने कहा। मतदान के बाद केंद्र पर ही मतगणना की कार्यवाही की जा रही है।

मतदाताओं में अपना प्रतिनिधि चुनने देखा गया उत्साह
अपना प्रतिनिधि चुनने मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। नये मतदाता, बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला सहित सभी वर्ग ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी सहभागिता निभाई। ग्राम पंचायत पंधी की 90 वर्षीय श्रीमती दया बाई श्रीवास ने उम्र के इस पड़ाव में भी अपनी महती जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने बताया कि वे हमेशा मतदान करती है। उन्होेंने सभी से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार ग्राम धनिया के 91 वर्षीय श्री कुंज बिहारी साहू ने भी मतदान किया। महिला मतदातओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। ग्राम पंचायत परसदावेद की 70 वर्षीय महिला श्रीमती सत्यभामा, श्रीमती मोना पटेल और श्रीमती दुखनी बाई ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी है। प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्र में अच्छा इंजताम किया गया है। मस्तूरी जनपद पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान केन्द्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए छाया, पानी सहित अन्य सुविधाएं की गई थी।

बिलासपुर के मस्तूरी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को मतदान सम्पन्न हुआ। 508 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग चली, जिसमें मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया। जिला पंचायत की 5 सीटों समेत जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए प्रत्याशियों की किस्मत अब मतपेटियों में बंद हो गई है। मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत 131 ग्राम पंचायतों के 508 बूथों पर सोमवार को मतदान हुआ। इस चुनाव में जिला पंचायत की 5 सीटों के लिए 46 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए भी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी में देखी गई, जहां 22 ग्राम पंचायतों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में थे।
कई दिग्गज मैदान में

इस क्षेत्र में कई दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव, पृथ्वीपाल, धरमदास भार्गव, कांग्रेस नेता महेंद्र गंगोत्री, इंजीनियर टीआर जोशी जैसे नाम शामिल हैं।
अन्य क्षेत्रों में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। क्षेत्र 10 से कांग्रेस नेता राजेंद्र धीवर और नूरी दिलेंद्र कौशिल मैदान में थे, जबकि क्षेत्र 11 में भाजपा प्रत्याशी अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या का मुकाबला कांग्रेस की अंजली राजू सूर्यवंशी से हुआ। इसी तरह, क्षेत्र 13 में भाजपा की सरोजनी भारद्वाज और कांग्रेस की सुकृता खूटे तो क्षेत्र 14 में भाजपा की राधा खिलावन पटेल और कांग्रेस की सीमा रवि श्रीवास आमने-सामने थीं।मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया था। मस्तूरी में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है। मतगणना के बाद यह साफ हो जाएगा कि जनता ने किसे जनपद और जिला पंचायत में अपनी सेवा के लिए चुना है।

Post Views: 9