कुदुरमाल पुल पर एक के बाद एक तीन वाहन पलटे, मार्ग पर लगा…- भारत संपर्क
कुदुरमाल पुल पर एक के बाद एक तीन वाहन पलटे, मार्ग पर लगा लंबा जाम
कोरबा। जिले में यातायात पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लापर वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है, इसके बाद भी हादसों का क्रम लगातार जारी है। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदुरमाल पुल के ऊपर तीन ट्रक एक के बाद एक पलट गए। बताया जा रहा है कि अकलतरा से गिट्टी लेकर आ रही ट्रक पुल मार्ग पर लट गई, जिससे गिट्टी का बिखराव सडक़ पर हो गया। हादसे के बाद पुल का रास्ता सकरा हो गया। एक-एक कर संकरे रास्ते से वाहन निकलने लगी। इस बीच राखड लोड दो ट्रक भी पलट गई। राख भी सडक़ पर बिखर गया। सडक़ पर तीन वाहन के पलट जाने और गिट्टी तथा राखड़ के फैले होने के कारण मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। यातायात व्यवस्था बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा था।