जंगल में मशरूम तोड़ने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, कमर के नीचे का पूरा हिस्सा… – भारत संपर्क

0
जंगल में मशरूम तोड़ने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, कमर के नीचे का पूरा हिस्सा… – भारत संपर्क

बाघ ने बुजुर्ग पर किया हमला (Meta AI)
मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बालाघाट में जंगल में पिहरी (देशी मशरूम ) तोड़ने गए 65 वर्षीय बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ ने बुजुर्ग को जिंदा ही नोच खाया और उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. मृतक बुजुर्ग की पहचान मंगरूलाल सर्राटी के रूप में की गई है. ये घटना कटंगी वन परिक्षेत्र की है. यहां पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है.
बुजुर्ग पर बाघ के हमले की ये घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. सिरपुर गांव के रहने वाले मंगरूलाल सर्राटी अपने अन्य दो साथियों के साथ पिहरी तोड़ने जंगल गए थे. ये तीनों अलग अलग जगहों से पिहरी तोड़ रहे थे. इसमें से दो लोग पिहरी तोड़ने के बाद वापस गांव सिरपुर लौट कर आ गए, लेकिन मंगरूलाल सर्राटी वापस नहीं आए. उनके दोनों साथियों ने सोचा कि वो पीछे रह गए होंगे वापस आ जाएंगे.

बुजुर्ग का धड़ और पैर अलग-अलग मिला
इसके बाद जब शाम तक मंगरूलाल सर्राटी वापस नहीं आए तो रात में ग्रामीणों ने उनको बहुत तलाश किया, लेकिन वो कहीं नहीं मिले. अगले दिन शुक्रवार को जंगल में खूब खोजने के बाद उनका धड़ और पैर अलग-अलग मिला. बाघ ने मंगरूलाल सर्राटी के कमर के नीचे का पूरा हिस्सा नोच खाया था. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया.
ग्रामीणों में फैली दहशत, सुरक्षा इंतजाम की मांग
बाघ के इस हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत है. कटंगी और वारासिवनी परिक्षेत्र से लगे जंगलों में बाघ की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए ग्रामीण दहशत में हैं और सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है उनके द्वारा जंगल में तलाशी ली गई है. बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. ग्रामीण की मौत बाघ के हमले से ही हुई है.
ये भी पढ़ें:दुनिया के नक्शे पर ध्रुव तारे-सा चमक रहा मध्यप्रदेश CM मोहन यादव ने राज्य के पर्यटन केंद्रों के बढ़ते महत्व बताए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: चलती बाइक में बंदे ने बोतल से डाला पेट्रोल, फिर दिखाया ऐसा स्टंट……| *बगीचा बीईओ की पहल : चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई, सेवानिवृत्ति के साथ ही…- भारत संपर्क| विघ्नहर्ता उत्सव समिति पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा…- भारत संपर्क| डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन… SCO समिट के मंच पर मिलेंगे मोदी-जिनपिंग और पुतिन – भारत संपर्क| ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का होगा शुभारंभ — भारत संपर्क