TikTok वाली कंपनी ने पेश किया नया AI टूल Bagel, अब तेरा क्या होगा Gemini? – भारत संपर्क

0
TikTok वाली कंपनी ने पेश किया नया AI टूल Bagel, अब तेरा क्या होगा Gemini? – भारत संपर्क
TikTok वाली कंपनी ने पेश किया नया AI टूल Bagel, अब तेरा क्या होगा Gemini?

Bytedance Bagel Ai ToolImage Credit source: Freepik

AI की रेस तेज हो गई है, हर कंपनी एक-दूसरे से आगे रहने के लिए बेहतर एआई मॉडल्स पर काम करने में जुटी हुई हैं. हाल ही में TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने भी आप लोगों के लिए नए मल्टीमॉडल एआई मॉडल Bagel को जारी किया है. बागेल एक विजुल लैंग्वेज मॉडल है जो न केवल समझने बल्कि जेनरेट करने और इमेज एडिटिंग जैसे कामों में भी माहिर है.

कहां मिलेगा आपको Bagel?

बाइटडांस ने इस एआई मॉडल को ओपन सोर्स कर दिया है और इसे Hugging Face और GitHub जैसे पॉपुलर एआई प्लेटफॉर्म्स के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि बागेल फ्री-फॉर्म विजुअल मैनिपुलेशन, मल्टीव्यू सिंथेसिस और वर्ल्ड नेविगेशन में सक्षम है जो इसे मौजूदा ओपन-सोर्स विजुल लैंग्वेज मॉडल की तुलना में इमेज एडिटिंग में अधिक सक्षम बनाता है.

फिलहाल ये एआई मॉडल अपाचे 2.0 लाइसेंस के साथ उपलब्ध है, जो शैक्षणिक और व्यावसायिक दोनों ही जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. बागेल एक मल्टीमॉडल AI मॉडल है जो इनपुट के रूप में टेक्स्ट और इमेज दोनों को स्वीकार करता है.

Bagel की खासियतें

इस ओपन-सोर्स विजुल लैंग्वेज मॉडल में कुल 14 बिलियन पैरामीटर हैं जिनमें से 7 बिलियन एक समय में सक्रिय रहते हैं.बाइटडांस का दावा है कि मॉडल को बड़े पैमाने पर इंटरलीव्ड मल्टीमॉडल डेटा पर ट्रेन किया गया है, इसका मतलब है कि इस एआई सिस्टम को तैयार करते वक्त इसमें डेटा, टेक्स्ट और इमेज सभी को कॉम्बाइन किया गया.

इस AI Tool को देगा टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइटडांस का ये नया एआई टूल Gemini 2 Experimental को टक्कर दे सकता है. जो भी इस नए एआई मॉडल को ट्राई करना चाहते हैं वह ऊपर बताई गए किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर बाइटडांस द्वारा सेटअप किए क्लाउड बेस्ट इंटरफेस के जरिए इमेज जेनरेशन और एडिटिंग जैसे फीचर्स को टेस्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कैसे होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन? जानें प्रोसेस, जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mission Admission : DU में एडमिशन को लेकर है मन में सवाल तो एक्सपर्ट देंगे जवाब,…| Shaktiman Big Update: शक्तिमान से हो गई मुकेश खन्ना की छुट्टी? रणवीर सिंह ने… – भारत संपर्क| माओवादी आतंकवाद के समूल नाश और बस्तर के समग्र विकास के लिए…- भारत संपर्क| अपने अपने घर में पार्टी के बहाने बुलाकर रेलवे के अधिकारी ने…- भारत संपर्क| Viral Video: पिंजरे में बंद शेर को यूं चिढ़ा रहा था शख्स, आगे का सीन देख कांप गए लोग