कब तक कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट का यूज, आरबीआई का ये रहा जवाब…- भारत संपर्क

0
कब तक कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट का यूज, आरबीआई का ये रहा जवाब…- भारत संपर्क
कब तक कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट का यूज, आरबीआई का ये रहा जवाब…- भारत संपर्क
कब तक कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट का यूज, आरबीआई का ये रहा जवाब

कब तक कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट का इस्‍तेमाल.

पेटीएम पेमेंट बैंक काफी समय से चर्चा में है. हर किसी की जुबां पर है कि पेटीएम का क्या होगा? क्या उन्हें पेटीएम का यूज करना चाहिए? पेटीएम वाॅलेट में उनके रखे पैसों का क्या होगा? उन पैसों का यूज कब तक किया जा सकता है? इन तमाम सवालों का जवाब देने के लिए आरबीआई की ओर से डिटेल में एफएक्यू जारी किया है. इस एफएक्यू में आपको आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा. खासकर आपके वॉलेज से संबंधित सवालों का. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आप अपने पेटीएम वॉलेट का यूज कब तक कर सकते हैं. आपको बता दें कि 15 मार्च के बाद पेटीएम वॉलेट बंद हो जाएगा.

कब तक यूज कर सकते हैं वॉलेट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 16 फरवरी को जारी किए अपने एफएक्यू में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के कस्टमर बैलेंस अमाउंट अवेलेबल होने तक अपने वॉलेट में पैसे का यूज कर सकेंगे. आरबीआई ने कहा कि कस्टमर अवेलेबल अमाउंट तक वॉलेट से पैसे निकाल या दूसरे बैंक अकाउंट या दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं. RBI ने FAQ में कहा आप वॉलेट में अवेलेबल अमाउंट तक किसी अन्य वॉलेट या बैंक खाते का उपयोग करना, निकालना या ट्रांसफर करना जारी रख सकते हैं. हालांकि, न्यूनतम केवाईसी वॉलेट का यूज मर्चेंट पेमेंट के लिए किया जा सकता है.

15 मार्च तक राहत

31 जनवरी को, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रमुख बिजनेस रिस्ट्रिक्शंस लगाए, जिसमें 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन करने पर रोक भी शामिल थी. अब, सेंट्रल बैंक ने डिपॉजिट स्वीकार करने और क्रेडिट ट्रांजेक्शन की टाइम लिमिट को आंशिक रूप से बढ़ाकर 15 मार्च करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें

मिलीं थी अनियमितताएं

आरबीआई को केवाईसी में बड़ी अनियमितताएं मिलीं, जिससे कस्टमर्स, डिपॉजिटर्स और वॉलेट होल्डर्स को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ा. इसलिए, इसने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बिजनेस रिस्ट्रिक्शंस लगा दिए. केंद्रीय बैंक ने कहा कि एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में काफी गड़बड़ियाें के बारे में पता चला है. जिससे आगे के सुपरवाइजरी एक्शन की जरुरत है. 11 मार्च, 2022 को, आरबीआई ने दूसरी बार पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक लेने से रोक दिया था, यह कहते हुए कि उसने अपने केवाईसी स्टैंडर्ड का उल्लंघन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसून में सिर्फ बाहर का ही नहीं बल्कि घर के खाने में भी बरतनी चाहिए सावधानी |…| अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली और रोहित ने किया जमकर डांस, वानखेडे में पहली बार दिखा कम… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क| *अन्तर्राज्यीय कुख्यात मवेशी तस्कर झारखंड से गिरफ्तार,मवेशियों से भरी पिकअप…- भारत संपर्क