Tips and Tricks: Google बचाएगा टोल का पैसा, बस ऑन कर लें ये सेटिंग | How to Save… – भारत संपर्क

0
Tips and Tricks: Google बचाएगा टोल का पैसा, बस ऑन कर लें ये सेटिंग | How to Save… – भारत संपर्क
Tips and Tricks: Google बचाएगा टोल का पैसा, बस ऑन कर लें ये सेटिंग

टोल टैक्स देने से मिलेगा छुटकारा.Image Credit source: NHAI

एक शहर से दूसरे शहर में गाड़ी से ट्रेवल करते वक्त हाईवे और एक्सप्रेस वे से गुजरते समय सरकार को Toll Tax तो भरना ही पड़ता है. कई बार तो लोगों को लंबी दूरी तय करते वक्त ट्रेवल के दौरान एक से ज्यादा टोल प्लाजा पर पैसे चुकाने पड़ते हैं. लेकिन अगर आप टोल टैक्स के इस मोटे खर्च से परेशान आ चुके हैं तो Google के पास आप लोगों के लिए एक बढ़िया फीचर है.

गूगल का ये फीचर आप लोगों को Google Maps में मिलेगा, इस फीचर को ऑन करने से गूगल मैप्स आपके लिए ऐसा रास्ता खोज निकालता है जिस रास्ते पर आपको टोल प्लाजा से न गुजरना पड़े. टोल प्लाजा से जब गुजरना ही नहीं पड़ेगा तो इसका सीधा मतलब है कि पैसों की बचत. अब सवाल यह है कि आखिर गूगल मैप्स में छुपा ये सीक्रेट फीचर आखिर दिखता कहां है और इस फीचर को किस तरह से ऑन किया जाए?

Google Maps Tips: ऐसे ऑन करें ये सीक्रेट फीचर

ये भी पढ़ें

आप लोगों को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को खोलना होगा. गूगल मैप्स ओपन करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करें. जैसे ही आप डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करेंगे आपको स्टार्ट लोकेशन और डेस्टिनेशन (उस जगह का नाम डालना होगा जहां आप जाना चाहते हैं) को डालना होगा.

स्टार्ट लोकेशन और डेस्टिनेशन डालने के बाद आपको ये चुनना होगा कि आप कैसे ट्रेवल करने वाले हैं, कार या फिर बाइक से. उदाहरण के लिए आपने कार आइकन वाले ऑप्शन को चुना तो गूगल मैप्स आपको दिखाएगा कि आपको डेस्टिनेशन पर पहुंचने में कितना समय लगेगा.

जिस रूट पर आप ट्रेवल करने वाले हैं उस रूट पर अगर टोल हैं तो आपको प्रीव्यू के ऊपर टोल लिखा नजर आएगा. लेकिन अगर आप टोल से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा.

Google Maps Tips

गूगल का पैसे बचाने वाला फीचर (गूगल मैप्स ऐप)

थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन्स नजर आएंगे, आपको इनमें से पहले Options वाले विकल्प पर क्लिक करना है. ऑप्शन्स पर क्लिक करने के बाद आपको पहला ही ऑप्शन दिखेगा, Avoid Tolls. जैसे ही आप गूगल मैप्स में छुपे इस फीचर को ऑन करेंगे, गूगल मैप्स आपको ऐसा रास्ता दिखाएगा जहां आपको टोल प्लाजा नहीं मिलेगा और आपके पैसे बच जाएंगे.

ध्यान दें

टोल प्लाजा बचाने के लिए डेस्टिनेशन तक पहुंचने की दूरी लंबी हो सकती है. आसान भाषा में अगर समझाएं तो टोल के साथ दूरी कम होगी तो वहीं दूसरी तरफ बिना टोल वाले रास्ते से जाने पर आपका सफर लंबा हो सकता है, यानी ज्यादा समय लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल; देखें VIDEO| एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| राशिद खान ने जन्मदिन पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़… – भारत संपर्क| थाने में फरियाद लेकर आया और हो गई हार्ट अटैक से मौत, घरवालों का आरोप- पुलिस… – भारत संपर्क