TISS Vice Chancellor: 7 महीने बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में VC की…


2023 से खाली था पद.Image Credit source: ऑफिशियल वेबसाइट
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) को करीब 2 साल बाद नया कुलपति मिल गया है. सरकार ने जाने-माने लेखक और सामाजिक इतिहासकार प्रोफेसर बद्री नारायण तिवारी को इस जिम्मेदारी के लिए चुना है. वह पहले प्रयागराज के एक बड़े रिसर्च इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर थे. उनकी नियुक्ति शिक्षा मंत्रालय के नए नियमों के तहत हुई है. TISS पहला ऐसा संस्थान है, जहां इस नियम के तहत नियुक्ति हुई है.
प्रोफेसर तिवारी ने दलित राजनीति, सामाजिक बदलाव और इतिहास पर कई चर्चित किताबें लिख चुके हैं. 2023 में प्रोफेसर शालिनी भरत के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था और तब से इसे अंतरिम रूप से संभाला जा रहा था.
कौन हैं प्रोफेसर बद्री नारायण तिवारी?
प्रोफेसर तिवारी सांस्कृतिक मानवविज्ञानी और सामाजिक इतिहासकार हैं. वह शिक्षा मंत्रालय के नए नियमों के तहत नियुक्त होने वाले पहले वाइस-चांसलर हैं. प्रोफेसर तिवारी इससे पहले प्रयागराज में गोविंद बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक थे. TISS के वाइस-चांसलर के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने वहां से अपना पद छोड़ दिया है. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से आधुनिक इतिहास में एमए और पीएचडी की है. वह यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में फेलो और सीनियर फुलब्राइट फेलो भी रह चुके हैं. प्रोफेसर तिवारी ने कई किताबें लिखी हैं. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डिस्क्रिमिनेशन एंड एक्सक्लूजन’ के साथ भी काम किया है.
क्या है शिक्षा मंत्रालय का नया नियम?
नए नियम के मुताबिक जो डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटीज सरकार से 50% से अधिक फंड लेती हैं, उनके मुखिया की नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी. इसी नियम के तहत TISS के नए वाइस-चांसलर की नियुक्ति की गई है. यह संस्थान अब केंद्र सरकार के दायरे में आता है.
लगभग 2 साल से खाली थी पोस्ट
TISS में वाइस चांसलर का पोस्ट करीब दो साल से खाली थी. पिछली वाइस चांसलर शालिनी भरत 2023 में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करके रिटायर हो गई थीं. तब से मुंबई के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के वाइस-चांसलर मनोज तिवारी कार्यवाहक वाइस-चांसलर के तौर पर इस पद को संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली से पासआउट हुए 2764 छात्र, 63 साल के गोपाल कृष्ण को मिली PhD की डिग्री