TMKOC: उनके परिवार के साथ हमारा…दया बेन की वापसी को लेकर असित मोदी ने क्या… – भारत संपर्क
दिशा वकानी और असित कुमार मोदी Image Credit source: सोशल मीडिया
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टीवी के दुनिया के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. वैसे तो फैंस इस शो के हर किरदार को प्यार करते हैं. लेकिन दया बेन और जेठालाल की जोड़ी का एक अलग फैन बेस है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की पत्नी ‘दया बेन’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने 7 साल पहले यानी साल 2017 में प्रेग्नेंसी की वजह से शो से ब्रेक लिया था. लेकिन आज भी फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा है उन्हें आज भी उम्मीद है कि दिशा शो में वापस आ सकती हैं.
दिशा वकानी की वापसी को लेकर न्यूज 18 से बात करते हुए असित कुमार मोदी बोले, “हम आज भी कोशिश कर रहे हैं कि दिशा शो में वापस आएं. सच कहूं तो मुझे भी अब दिशा का इस शो में आना मुश्किल लग रहा है, लेकिन आज भी हमें उम्मीद है. दिशा फिलहाल अपने परिवार के साथ बिजी हैं. उनके दो छोटे बच्चे हैं. दिशा और उनके परिवार के साथ हमारा सालों से बहुत करीबी रिश्ता रहा है. वो मुझे राखी बांधती हैं, मैं उन्हें बहन मानता हूं. सिर्फ दिशा ही नहीं उनके भाई और उनके पति मेरे लिए एक परिवार है. 17 साल से हम साथ काम कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें
Kyun nahi ho rahi Padai 🙃#TMKOC #PW pic.twitter.com/q0yC1t9CQU
— MR.𝕏 (@nish0015) September 19, 2024
जल्द होगी दया बेन की एंट्री
भले ही दिशा वकानी का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में एंट्री होना मुश्किल है, लेकिन असित कुमार मोदी ने ये भी कहा है कि उनके शो में दया बेन की एंट्री जरूर होगी. दया की एंट्री में देरी होने को लेकर उन्होंने कहा,”दया बेन की एंट्री ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि इस शो के फैंस के साथ-साथ हम भी उन्हें याद करते हैं. हमें इस किरदार की एंट्री के लिए सही समय का इंतजार है.
कई लोगों ने छोड़ा सीरियल का साथ
सिर्फ दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी ही नहीं बल्कि ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा, मिस्टर और मिसेस सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सोढ़ी और जेनिफर मिस्त्री, अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता, राज अनाड़कट, कुश शाह जैसे कई कलाकारों ने भी इस शो का साथ छोड़ दिया है.