IPL Trading Window: संजू सैमसन को लपकने के लिए कूदी KKR, राजस्थान को बताए 2… – भारत संपर्क

संजू सैमसन बनेंगे KKR का हिस्सा?Image Credit source: PTI
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का ध्यान तो एशिया कप 2025 की तैयारियों में लगा होगा लेकिन उन पर इंडियन प्रीमियर लीग की कुछ टीमों की नजरें टिकी हुई हैं. आईपीएल में पिछले करीब 5 सीजन से राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे सैमसन ने अब इस फ्रेंचाइजी के साथ अपना सफर खत्म करने का मन बना लिया है. कई दिनों से इसके चर्चे हैं कि वो ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो में ही दूसरी टीम में जगह बनाने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. मगर इस बीच 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं और संजू सैमसन के बदले राजस्थान को अपने 2 खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया है.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को IPL 2025 सीजन में चोट के कारण कुछ मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा था, जबकि कुछ मुकाबलों में वो सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग के लिए ही उतरे थे. इस दौरान उनकी जगह रियान पराग ने टीम की कप्तानी की थी. उस दौरान ही संजू और राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट में मतभेद की अफवाहें उड़ने लगी थीं लेकिन जुलाई के महीने में ट्रेडिंग विंडो के दौरान के इन अफवाहों पर मुहर लग गई. कई रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को अपने इरादे बता दिए और उन्हें किसी दूसरी टीम से ट्रेड करने या ऑक्शन के लिए रिलीज करने की रिक्वेस्ट भी की.
चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें सैमसन पर लगातार बनी हुई थीं और उसके एक अधिकारी ने खुलकर कहा भी था कि वो सैमसन को अपनी टीम में चाहेंगे. मगर ये मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान ने CSK से ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मांग की. ये मांग तो CSK पूरी करने से रही, ऐसे में वो इस रेस में पिछड़ती दिख रही है. इन सबके बीच कोलकाता ने भी अपनी दावेदारी पेश की है और इसके लिए राजस्थान के सामने अपने 2 खिलाड़ियों के नाम पेश किए हैं और फ्रेंचाइजी से इनमें से किसी एक को चुनने का प्रस्ताव दिया है.
कोलकाता के अखबार आनंद बाजार पत्रिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान और जूही चावला के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने संजू सैमसन को अपने साथ मिलाने की इच्छा जताई है. इसके लिए कोलकाता ने उसे टॉप ऑर्डर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और फिनिशर रमनदीप सिंह में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता दोनों खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए तैयार नहीं होगी. सैमसन को जहां राजस्थान ने 18 करोड़ में रिटेन किया था, वहीं कोलकाता ने अंगकृष को 3 करोड़ और रमनदीप को 4 करोड़ में अपने साथ मिलाया था. ऐसे में अगर ये ट्रेड होता है तो कोलकाता को अतिरिक्त 14-15 करोड़ रुपये राजस्थान को देने पड़ेंगे.