एक करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने करना होगा बस इतना…- भारत संपर्क

0
एक करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने करना होगा बस इतना…- भारत संपर्क
एक करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने करना होगा बस इतना निवेश, ये है कैलकुलेशन

ऐसे तैयार होगा एक करोड़ का फंड

अक्सर कहा जाता है कि व्यक्ति को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी निवेश शुरू कर देना चाहिए. इसके लिए एक्सपर्ट लोगों को अपनी इनकम और रिस्क की क्षमता के हिसाब से निवेश करने की सलाह भी देते हैं. ऐसे में अगर आप म्यूचुअल फंड या एसआईपी के जरिए 1 करोड़ रुपए का फंड बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको पूरा कैलकुलेशन समझ आ जाएगा.

एसआईपी में आप हर महीने कुछ-कुछ पैसा जमा करके लॉन्ग टर्म में काफी बड़ा फंड क्रिएट कर सकते हैं. इसे आपकी जेब पर बोझ भी नहीं बढ़ता और आपका निवेश भी पक्का हो जाता है. ऐसे में आपको एसआईपी में हर महीने आखिर कितना पैसा जमा करना होगा कि एक करोड़ का फंड तैयार हो जाए. चलिए बताते हैं…

एसआईपी में निवेश करने का सही तरीका

अगर आप 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें

टाइम फ्रेम : आप 1 करोड़ का फंड कब तक तैयार करना चाहते हैं, इसके लिए आपको एक फिक्स टाइमफ्रेम तैयार करना होगा. अगर आप कोई टाइम फ्रेम फिक्स नहीं करते हैं, तो आपको हर महीने कितना निवेश करना होगा ये तय करने में परेशानी होगी.

महंगाई का ध्यान : मान कर चलिए कि आप 1 करोड़ रुपए का फंड 10 साल बाद के लिए तैयार करना चाहते हैं. ऐसे में आपको महंगाई का भी कैलकुलेशन करना होगा, क्योंकि तब 1 करोड़ का फंड आपके लिए काफी होगा या नहीं, ये महंगाई के स्तर पर निर्भर करेगा.

असल में चाहिएगा आपको इतना फंड

आप आज के हिसाब से 1 करोड़ रुपए का फंड 10 साल बाद के लिए बनाने का सोच रहे हैं. लेकिन हर साल महंगाई की दर अगर 7 प्रतिशत रहती है, तब आपको 1 करोड़ रुपए नहीं, असल में 1,96,71,514 रुपए चाहिए होंगे, क्योंकि तब तक आपके एक करोड़ रुपए की वैल्यू कम हो जाएगी. अब आप इसी के हिसाब से अपनी मंथली एसआईपी कैलकुलेट कर सकते हैं.

हर महीने जमा करने होंगे इतने पैसे

अगर ऊपर बताई कैलकुलेशन को ध्यान में रखें, तो 10 साल में 1 करोड़ रुपए की वैल्यू के बराबर का फंड क्रिएट करने के लिए आपको हर महीने करीब 70,500 रुपए जमा करने होंगे, तब आपका टोटल 1,96,45,338 रुपए का फंड तैयार कर पाएंगे. इसमें एसआईपी पर सालाना रिटर्न 15% कैलकुलेट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से हुए रूबरू उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| अलग किस्म का हेलमेट पहनकर बंदे ने चलाई बाइक, बीच सड़क पर बाहें फैलाकर दिखाया स्वैग| शौच के लिए निकली दो सहेलियां, जंगल में हो गया कांड… अगले दिन एक की पेड़ स… – भारत संपर्क| 26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर – भारत संपर्क न्यूज़ …| Apple Hidden Features छोड़िए, अभी ट्राई करें Android Phone की ये 5 शानदार… – भारत संपर्क