पंखे से बर्फ जैसी ठंडी हवा पाने के लिए बंदे ने बैठाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख फटी…

0
पंखे से बर्फ जैसी ठंडी हवा पाने के लिए बंदे ने बैठाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख फटी…
पंखे से बर्फ जैसी ठंडी हवा पाने के लिए बंदे ने बैठाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख फटी रह जाएंगी AC वालों की आंखें

गर्मी से बचने का जुगाड़Image Credit source: Social Media

अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और झुलसती गर्मी ने लोगों की हालात खराब कर दी है. आलम तो ऐसा है कि अब सुबह नहीं, सीधा दोपहर हो रही है. दिन चढ़ते ही सूर्य अपना रौद्र रुप दिखाकर लोगों की हालत खराब कर रहा है. ऐसे में जहां कई लोग एसी का सहारा ले रहे हैं तो वहीं जिन लोगों के पास एसी नहीं है वो जुगाड़ के सहारे गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग उपाय आजमा रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें उसने खुद को गर्मी से बचाने के लिए जबरदस्त तरीका निकाला है.

हम इंडियंस जुगाड़ के मामले में कैसे हैं ये बात तो सारी दुनिया जानती है. हम इंडियंस अपना काम निकालने के लिए ऐसी-ऐसी टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी कल्पना कभी किसी ने ना की हो! अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बंदे ने पंखे से ठंडी हवा पाने के लिए जबरदस्त जुगाड़ बैठाया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी अपनी आंखों पर बिल्कुल यकीन नहीं कर पाएंगे

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स सबसे पहले अपने टेबल फैन को लेकर उसके आगे के कवर को हटाकर अलग कर देता है. इसके बाद वो एक बोतल के आगे का हिस्सा काटकर उसमें एक मोटा पाइप फिट करता है, जो एक थर्माकोल के बॉक्स से जुड़ा होता है और थर्माकोल के इस कंटेनर में वो बर्फ के टुकड़े डाल देता है. इसके अलावा वो पाइप के दूसरे छोर को बोतल से जुड़ा होता है उसे पंखे में फिट करके अच्छे से बांध देता है. ​अब जैसे ही पंखा चालू होता है, पाइप के जरिए थर्माकोल बॉक्स में रखी बर्फ से ठंडी हवा खिंचकर पंखे की ओर आने लगती है.

इस वीडियो को इंस्टा पर muthuranji नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि इस बंदे को कारीगरी के लिए हम 5 लाख नहीं हम 50 लाख देंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि पक्का AC के मालिकों ने इस बंदे को अब तक 99 मिस्ड कॉल कर दिए होंगे. एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि अपना इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार| इस साल गिरा असम बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?| युवती के साथ बलात्कार के आरोप में मामा- भांजा गिरफ्तार — भारत संपर्क| पीएचई विभाग द्वारा अवैध रूप से टूल्लू पंप का उपयोग करने वालों पर की गई कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| जन्मदिन पर मंत्री श्री देवांगन ने वृद्धाआश्रम के बुर्जुगों…- भारत संपर्क