बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…

0
बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…
बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ शिकारी

टाइगर से भिड़ी मादा भालू Image Credit source: X

इस धरती पर मां को ईश्वर का दूसरा रूप कहते हैं क्योंकि ममता और त्याग की मूरत मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है. ये बाते सिर्फ इंसानों पर नहीं जानवरों पर भी बराबर तरीके से लागू होती है. जब बच्चों की बात आती है तो मां कुछ भी कर जाती है. चाहे अपनी जान की बाजी भी क्यों न लगानी पड़ा जाए मां कभी पीछे नहीं हटती. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ जाती है.

बिग कैट्स की बात की जाए तो इनका जंगल में अलग लेवल का हिसाब-किताब होता है. ये अकेले ही जंगल में किसी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं. यही कारण जंगल के दूसरे जानवर इनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि कई बार जब इनकी लड़ाई होती है तो इन्हें भी हार का सामना करना पड़ता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक भालू टाइगर से भिड़ जाती है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टाइगर दो भालू के सामने आक्रमक पोजीशन में खड़ा है. जिसे देखकर मां उसे तुरंत ही बचाने आ जाती है. वो इस दौरान कूद-कूदकर शेर को भगाने में लगी हुई है. हालांकि जब बात नहीं बनती तो वो अकेले ही उनसे भिड़ जाती है और टाइगर भी उनपर अटैक कर देता है. अब इस लड़ाई में होता यूं है कि भालू को देखकर टाइगर पतली गली का रास्ता नाप लेता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @thinklight_jalpa द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ एक मां के आगे दुनिया का बड़े से बड़ा योद्धा हार जाता है तो ये टाइगर क्या चीज है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ भालू को देखकर ही टाइगर की फट गई होगी.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क