2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क

0
2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला ने अनोखे बच्चे (Unique Child) को जन्म दिया है. इस बच्चे के दो सिर, चार पैर, चार हाथ और एक पेट है. डॉक्टर भी बच्चे को देख हैरान हैं. उनका कहना है कि ये जुड़वा बच्चे हैं, जिन्हें कंजॉइन्ड ट्विन्स (Conjoined Twins) के नाम से जाना जाता है. ऐसे मामलों में भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वा बच्चे शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं.
अस्पताल में इन अनोखे बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले रवि जोगी की पत्नी वर्षा को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया था. यहां वर्षा ने 2 सिर, 4 पैर और एक पेट वाले एक अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म डॉक्टरों और नर्सों के बीच चर्चा का विषय बन गया. इन जुड़वां बच्चों के चार पैर, चार हाथ, दो सिर सभी अंग हैं, जबकि पेट एक ही है जो आपस में जुड़े हुए हैं.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म लेने के बाद से ही उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस अनोखे और अद्भुत बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है. अस्पताल में तो मानो इस बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है.
ये भी पढ़ें

जानें क्या बोले डॉक्टर्स?
बच्चे के जन्म लेने के बाद से उसके परिजन हैरान और परेशान हैं. डॉक्टरों की टीम भी ऐसे बच्चे के जन्म लेने से हैरान है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ये बच्चे जुड़वां हैं और उनके शरीर किसी विकृति के कारण आपस में जुड़ गए हैं. आगे इन बच्चों को अलग किया जा सकेगा या फिर ये दोनों ऐसे ही रहेंगे इसे लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. डॉक्टरों का कहना है कि शायद ही इन दोनों को अलग किया जा सके. क्योंकि बेशक इनके बाकी अंग अलग हैं. लेकिन पेट एक ही है. ऐसे में इन्हें अलग करने में खतरा भी हो सकता है. दोनों में से किसी एक बच्चे की जान जा सकती है या फिर दोनों की जान जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क