मुंबई टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को बदलना होगा इतिहास, सिर्फ 1 बार ही हु… – भारत संपर्क
टीम इंडिया के लिए आसान नहीं मुंबई टेस्ट में जीत. (फोटो- pti)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट मैच का नतीजा तीसरे दिन ही निकल सकता है. अभी तक सिर्फ 2 दिन का ही खेल हुआ है और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में खेल का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 171 रन बनाए और 143 रन की बढ़त हासिल कर ली. भले ही उसकी लीड फिलहाल छोड़ी नजर आ रही हो, लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौथी पारी के आंकड़े काफी खराब हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए आसान नहीं मुंबई टेस्ट में जीत
खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की नजर अपनी दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने पर रहेगी. वहीं, टीम इंडिया जल्द से जल्द न्यूजीलैंड की पारी को खत्म करने उतरेगी. खेल के दूसरे दिन पिच पर काफी टर्न देखने को मिला था, ऐसे में तीसरे दिन भी स्पिनर्स ही मुकाबले में हावी रहेंगे. लेकिन टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात ये है कि इस मैदान पर चौथी पारी में अभी तक सिर्फ 1 बार ही 150 से ज्यादा रन का टारगेट चेज हुआ है. इसके अलावा एक बार भी 100 से ज्यादा रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है.
वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की टीम के नाम है. साउथ अफ्रीका ने 2000 में टीम इंडिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. तब टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे. हैंसी क्रोनिए की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने 163 रनों का टारगेट चेज करके मुकाबला अपने नाम किया था. वहीं, 1980 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ यहां 98 रन का टारगेट चेज किया था. ऐसे में ये तो साफ है कि वानखेड़े स्टेडियम में चौथी पारी टीम इंडिया के लिए काफी भारी रहने वाली है और भारत को मैच जीतने के लिए इस इतिहास को हर हाल में बदलना होगा.
वानखेड़े में दांव पर बादशाहत
बता दें, पिछले 12 सालों में भारतीय टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किसी भी टेस्ट में हार नहीं मिली है. ऐसे में टीम इंडिया पर इस दबदबे को बरकरार रखने की भी जिम्मेदारी होगी. वानखेड़े में टीम इंडिया को आखिरी बार 2012 के नवंबर महीने में इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत ने इस मैदान पर टेस्ट में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराया है.