आज आ सकती है PM Kisan की 20 वीं किस्त! ऐसे स्टेप-बाय-स्टेप…- भारत संपर्क


पीएम किसान योजना
केंद्र सरकार की ओर से चलाई किसानों के लिए चलाई जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त आज जारी हो सकती है. किसान इस किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि खरीफ की फसल की बुवाई शुरू हो गई है. हालांकि, किस्त आज ही जारी होगी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी जाएंगे. वहां से वह 20वीं किस्त किसानों के खाते में भेज सकते हैं ऐसे संभावना जताई जा रही है. आइए आपको बताते हैं आप कैसे पीएम किसान निधि की बेनिफिशियरी लिस्ट स्टेप-बाय-स्टेप चेक कर सकते हैं.
भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है, ताकि वे अपनी खेती और दूसरी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं, जो 2000-2000 रुपये की किस्त में हर चार महीने में किसानों के खातों में सीधे भेजे जाते हैं. यह राशि डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के आधार से लिंक किए गए बैंक खातों में पहुंचती है. अभी तक सरकार ने इस योजना के तहत 19 किस्त जारी कर दी है. किसान 20वीं किस्त का वेट कर रहे हैं.
ऐसे चेक करें 20वीं किस्त का स्टेटस
- सबसे पहले आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट ( पर जाएं.
- उसके बाद वहां पर होम पेज दिख रहे Beneficiary Status ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
- फिर उसके बाद जब आपका फॉर्म खुल जाए तो वहां पर आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर में से कोई एक डालना होगा.
- वहीं पर कैप्चा कोड का ऑप्शन आएगा, जिसे आपको फिल करना होगा.
- कैप्चा डालने के बाद, सारी जानकारी भरने के बाद Get Data बटन पर क्लिक करें.
- फिर आपको आपकी 20वीं किस्त सहित सभी किस्तों की जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां आप यह भी देख सकेंगे कि आपकी किस्त कितनी राशि की है और कब ट्रांसफर हुई है.