आज यहां, कल वहां… मुंबई इंडियंस के नए करोड़पति का जलवा तो देखो, दो दिन मे… – भारत संपर्क

0
आज यहां, कल वहां… मुंबई इंडियंस के नए करोड़पति का जलवा तो देखो, दो दिन मे… – भारत संपर्क

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफार को ऑक्शन में मुंबई ने मोटी रकम में खरीदाImage Credit source: Afghanistan Cricket Board
क्रिकेट में ये टी20 और टी10 लीग का दौर है. दुनिया के हर कोने में कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी लीग शुरू हो चुकी हैं. इसका असर ये पड़ा है कि इंटरनेशनल क्रिकेटर लगातार व्यस्त हैं और कभी एक लीग में खेल रहे होते हैं तो कुछ ही हफ्तों में दूसरी लीग में. मगर शायद ही कोई ऐसा करता होगा कि आज एक टूर्नामेंट में खेल रहा है और अगले ही दिन दूसरे टूर्नामेंट. अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफार ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है.
सिर्फ 18 साल के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफार ने अपने सीनियर राशिद खान और साथी नूर अहमद की तरह कम उम्र में ही विश्व क्रिकेट में पहचान बना ली है. कुछ ही हफ्तों पहले उनकी गेंदों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नाचते दिखे थे, जबकि बांग्लादेश को भी परेशानी में डाला था. ऐसे में अब उनकी डिमांड भी बढ़ने लगी है और उसका सबसे ताजा नतीजा ये हुआ कि उन्हें एक टूर्नामेंट के बीच से ही दूसरे टूर्नामेंट में खेलने जाना पड़ा.
दो दिन में 2 अलग टीमों में बिखेरा जलवा
असल में इस वक्त यूएई में अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में गजनफार अफगानिस्तान की ओर से खेल रहे हैं क्योंकि वो अभी भी सिर्फ 18 साल के ही हैं. शुक्रवार 29 नवंबर को वो अपने देश के लिए खेलने भी उतरे. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से था. गजनफार ने दमदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्चे और 1 विकेट भी हासिल किए.
फिर शनिवार 30 नवंबर को अचानक इस युवा स्पिनर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में देखकर हर कोई चौंक गया. गजनफार यहां अबू धाबी टी10 लीग में हिस्सा लेने आए थे, जिसमें वो टीम अबू धाबी का हिस्सा हैं और उनका मुकाबला नॉर्दर्न वॉरियर्स से था. दो दिन में दो अलग टीमों के लिए खेलते हुए देखकर हर कोई हैरान था लेकिन उनके प्रदर्शन से किसी को हैरानी नहीं हुई. करीब 6 फीट 2 इंच लंबे स्पिनर 2 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्चे और 1 विकेट लिया.
टूर्नामेंट के बीच में ही खेलने लगे T10 लीग
दो दिन में दो मैच खेलना हालांकि कोई बड़ी बात नहीं है. यहां तक कि दो अलग-अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जैसी घटनाएं पहले भी दिखी हैं, भले ही ये बहुत दुर्लभ हैं. लेकिन एक टूर्नामेंट के बीच में ही दूसरा टूर्नामेंट खेलने जाना जरूर चौंकाने वाला था. अब एक बार फिर वो अंडर-19 एशिया कप में वापसी करेंगे जहां रविवार 1 दिसंबर को अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा.
मुंबई इंडियंस ने बनाया करोड़पति
गजनफार हाल ही में तब एक बार चर्चा में आए थे, जब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनके लिए जोरदार बोली लगी थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के बीच उनके लिए कड़ी टक्कर हुई और आखिरकार 5 बार की चैंपियन मुंबई ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा. ये गजनफार का पहला ही आईपीएल सीजन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाधान शिविर सरकार की जवाबदेही और जनसेवा का प्रतीक – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिंधी समाज की बेटी ने किया मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह, लव…- भारत संपर्क| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…| मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क