राम नवमी पर आज बैंक ही नहीं शेयर बाजार भी रहेंगे बंद, नहीं…- भारत संपर्क

0
राम नवमी पर आज बैंक ही नहीं शेयर बाजार भी रहेंगे बंद, नहीं…- भारत संपर्क

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह के सेशन के लिए तो बंद रहेगा, लेकिन शाम के सेशन के लिए खुलेगा, इस वक्त ट्रेडिंग होगी. इसके लिए MCX पर ट्रेडिंग शाम को 5 बजे खुलेगी और 11:30/11:55 बजे रात में बंद होगी.

मई में कब-कब बंद रहेंगे बाजार?

बता दें कि अभी पिछले हफ्ते भी स्टॉक मार्केट बंद थे. ईद-उल-फित्र के मौके पर गुरुवार को बाजार में छुट्टी थी. अब फिर से इस बुधवार को बाजार बंद रहने वाले हैं. बता दें कि ये इस महीने की आखिरी छुट्टी होगी. इसके बाद बाजार सीधे 1 मई को बंद रहेंगे. इस दिन महाराष्ट्र दिवस पड़ रहा है. इसके अलावा, 20 मई को भी बाजार बंद रहेंगे. ये छुट्टी लिस्ट में बाद में जोड़ी गई है क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. BSE और NSE ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी कि 20 मई को महाराष्ट्र में मुंबई की कई सीटों पर मतदान की तिथि तय होने के चलते उस दिन बाजार बंद रखने का फैसला किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क