‘बेटी से कहा विराट कोहली से शादी कर लो’, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मजेद… – भारत संपर्क

0
‘बेटी से कहा विराट कोहली से शादी कर लो’, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मजेद… – भारत संपर्क

विराट कोहली से अपनी बेटी (फोटो में) की शादी करवाना चाहते थे मार्क टेलर
विश्व क्रिकेट में विराट कोहली का रुतबा किसी से कम नहीं है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने अपनी लाजवाब बैटिंग, रिकॉर्ड्स और कप्तानी से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस का दिल जीता है. मगर सिर्फ आम क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, बल्कि कई पूर्व खिलाड़ी भी उनको बेहद पसंद करते रहे हैं. खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया में तो कोहली के चाहने वालों की कमी नहीं है. इनमें से ही एक हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर, जिन्होंने कोहली के साथ अपनी बेटी की शादी की बात भी कर ली थी.
विराट कोहली से प्रभावित थे मार्क टेलर
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली के पॉडकास्ट ‘विलो टॉक’ के एक एपिसोड में मार्क टेलर ने ये चौंकाने वाला लेकिन मजेदार खुलासा किया. 1996 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे मार्क टेलर ने बताया कि जब उनकी कोहली से पहली मुलाकात हुई थी तो वो उनसे काफी प्रभावित थे और उसके बाद ही उन्होंने अपनी बेटी से शादी का जिक्र किया था.

इस पॉडकास्ट में जब विराट कोहली का जिक्र आया तो मार्क टेलर ने बताया कि वो उनसे काफी प्रभावित थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 2014 के टीम इंडिया के दौरे का जिक्र किया, जब कोहली ने पहली बार कप्तानी की थी. टेलर ने उस सीरीज का एक किस्सा बताया कि वो पहली बार कोहली का इंटरव्यू कर रहे थे लेकिन अचानक बीच में इंटरव्यू रोकना पड़ा था. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे वक्त में जब टीम इंडिया का मीडिया मैनेजर कोहली को वापस बुलाने आया तो स्टार बल्लेबाज ने टेलर से कहा कि पहले वो अपना इंटरव्यू पूरा कर लें, उसके बाद ही जाएंगे.
कोहली से शादी को लेकर किया खुलासा
बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज टेलर इससे काफी प्रभावित थे कि कोहली ने उनके लिए और उनके इंटरव्यू के लिए इतना सम्मान दिखाया था. यहीं पर टेलर ने कहा, “विराट कोहली का वो रूप मुझे हमेशा याद रहेगा. जब मेरी बेटी 17 साल की हो गई थी तो मैंने एक बार उसे कोहली से मिलाया था और उससे कहा था कि वो चाहे तो विराट कोहली से शादी कर सकती है. उस वक्त विराट की शादी नहीं हुई थी.”

Mark Taylor about Virat Kohli, he will never forget when a young Kohli showed him the upmost respect. pic.twitter.com/JN1Smy8TA7
— aaisha (@awkaaisha) June 15, 2025

अब मार्क टेलर ने तो ये बात मजाक में ही कही होगी लेकिन जहां तक कोहली की बात है तो संयोग से उस ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त ही उनका और अनुष्का शर्मा का रिलेशनशिप शुरू हुआ था. आखिरकार इस सुपर कपल ने दिसंबर 2017 में शादी की और उसके बाद से ही दोनों पूरे देश में सबसे मशहूर सेलिब्रिटी कपल बन गए हैं. कोहली और अनुष्का की बेटी का जन्म 2021 में हुआ था और 2024 मे उनके बेटे का भी जन्म हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…