1 जून को लिया था रिटायरमेंट, 1 जुलाई को RCB में लौट आए दिनेश कार्तिक, बोले … – भारत संपर्क

0
1 जून को लिया था रिटायरमेंट, 1 जुलाई को RCB में लौट आए दिनेश कार्तिक, बोले … – भारत संपर्क
1 जून को लिया था रिटायरमेंट, 1 जुलाई को RCB में लौट आए दिनेश कार्तिक, बोले … – भारत संपर्क

RCB ने दिनेश कार्तिक को अपना बैटिंग कोच बनाया. (Photo: PTI)
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 का सीजन खत्म होने के बाद रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विकेटकीपर के साथ-साथ फिनिशर की भी भूमिका निभाई थी और धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया था. रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर से उन्होंने RCB में वापसी कर ली है. हालांकि, इस बार वो किसी बल्लेबाज या विकेटकीपर के तौर नहीं खेलेंगे. RCB की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें एक नया काम सौंपा है.
एक महीने के भीतर RCB में लौटे
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में 22 मई को अपना आखिरी मैच खेला था. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स से हारकर ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई थी. 26 मई को फाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद 1 जून को उन्होंने सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा की थी. रिटायरमेंट के ठीक एक महीने बाद उन्होंने RCB में वापसी कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें IPL 2025 के लिए अपना बैटिंग कोच और मेंटॉर नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की है.
ये भी पढ़ें

Our new 𝗕𝗮𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗮𝗻𝗱 𝗠𝗲𝗻𝘁𝗼𝗿 𝘋𝘪𝘯𝘦𝘴𝘩 𝘒𝘢𝘳𝘵𝘩𝘪𝘬 loves RCB as much as our 12th Man Army loves him! ❤️
He has a special message and an even more special promise for fans ahead of his new innings with us! 🎥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/1E27Qwbatt
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 1, 2024

RCB फैंस को दिया खास संदेश
दिनेश कार्तिक ने RCB में लौटते ही फैंस को एक खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि खेलते हुए उनकी टीम ट्रॉफी के नजदीक पहुंची, लेकिन कभी उसे जीत नहीं सकी. अब बैटिंग कोच बनने के बाद कार्तिक ने वादा किया कि वो इसे जीतकर रहेंगे. इसके लिए उन्होंने फैंस से उनका सपोर्ट मांगा.
IPL 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में RCB को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. वो टूर्नामेंट के टॉप-10 बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 16 पारियों में 183 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. कार्तिक आईपीएल में कुल 257 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 4842 रन बनाए, जिसमें 22 फिफ्टी शामिल थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

’12th फेल’ वाली एक्ट्रेस के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म, राजकुमार राव के साथ आएंगी नजर… – भारत संपर्क| *जनदर्शन में सीएम से किसान ने कहा, पटवारी से हलाकान हो गया हूं, सुनते ही…- भारत संपर्क| बागेश्वर धाम में ना हो हाथरस जैसा कांड, 5 जिलों की पहुंची पुलिस फोर्स | Bag… – भारत संपर्क| टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद इंदिरा गांधी की 1983 वर्ल्ड कप वा… – भारत संपर्क| Raigarh News: चिकित्सक से ही मिलती है हर किसी को नव जिंदगी – आशा…- भारत संपर्क