विवाह समारोह में बुलाकर लिया बदला, बिन बुलाए आने का आरोप…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
विवाह समारोह में बिन बुलाए पहुंच जाने के नाम पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, हालांकि दावा किया जा रहा है कि इसके पीछे पुरानी रंजिश मुझे थी। इस दौरान दो युवकों को अधमरा होने तक पीटा गया। घटना 25 नवंबर रात की है।
जब पुराना बस स्टैंड के पास स्थित जगन्नाथ मंगलम में आयोजित कश्यप परिवार के विवाह समारोह में तेलीपारा निवासी शैलेश कश्यप उसका दोस्त दोस्त मनीष गुप्ता उर्फ नंदू अभिनव सोनी और अन्य पहुंचे। इन्हें गेट के पास उदित ,कुश ओम, गनी और बब्बन द्वारा रोक लिया गया। आरोप लगाया गया कि ये बिन बुलाए मेहमान है और जबरन समारोह में आ रहे हैं । जब शैलेश और उसके दोस्तों ने वर और कन्या पक्ष दोनों की ओर से निमंत्रण मिलने की बात कही तो विवाद बढ़ता गया। देखते ही देखते बेस बैट, हॉकी स्टिक से शैलेश कश्यप और उसके दोस्तों की पिटाई शुरू कर दी गई। इस हमले में शैलेश, मनीष, अभिनव और उनके साथियों को गंभीर चोट आई है। मनीष तो मौके पर ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया । किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मनीष के सर पर 30 टांके लगे हैं। घायल शैलेश कश्यप के परिजनों का दावा है कि उन्हें लड़का और लड़की दोनों पक्ष से ही निमंत्रण मिला था। लड़का पक्ष से सुरेंद्र कश्यप और लड़की पक्ष से संतोष कश्यप ने उन्हें आमंत्रित किया था, लेकिन समारोह में मौजूद कुछ लोगों से शैलेश की पुरानी दुश्मनी थी, इसी वजह से यह मारपीट हुई।
बताते हैं कि आनंद मंगलम में साल भर पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। यह जानते हुए भी शैलेश और नंदू वहां गए, जिस वजह से यह झगड़ा हुआ। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, यहां तक कि घायल लोगों को भी आरोपी बनाया गया है, जिसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। पुलिस का दावा है कि दूसरे पक्ष से भी कुछ युवक घायल है और वे अस्पताल में है।
Post Views: 5