सूने मकान से नगद और जेवर चोरी करने वाले तीन चोरों को तोरवा…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
पिछले दिनों तोरवा थाना क्षेत्र के महमद रोड शिव विहार स्थित सूने मकान में नगद और जेवर की चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ते हुए चोरी के जेवर बरामद किये है। शिव विहार में रहने वाले सुनील कुमार सोनकर के घर 1 जनवरी को चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगद तीन से ₹4000 चोरी किए थे, जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। पुलिस ने आसपास सक्रिय पुराने चोरों 19 वर्षीय विश्वजीत भोई, 20 वर्षीय विक्की रजक और सुरेश यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली। चोरों के पास से पुलिस ने एक नग सोने की अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, एक सोने के कान का झुमका, एक सोने के नाक की फुल्ली, एक जोड़ी पायल बरामद किया है। नगद रकम इन लोगों ने खर्च कर डाला है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए हुए उनके मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।