तोरवा पुलिस ने भगोड़े मोटरसाइकिल चोर और शराब पीने के लिए…- भारत संपर्क

चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश में शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया । बुधवार को तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार महाराज के फल दुकान के पास कोई चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है ।सूचना बातें ही पुलिस ने घेराबंदी कर चंगोरभाठा रायपुर निवासी दिनेश उर्फ रितिक यादव को पकड़ा। उसने अपने पास चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात स्वीकार की, जिसके पास से बिना नंबर प्लेट का पैशन मोटरसाइकिल जप्त किया गया। आरोपी रायपुर में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है तो वही साल 2021 में रायपुर जिला जेल से अदालत जाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो गया था। इस तरह से पुलिस को भगोड़े चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली।

इधर तोरवा पुलिस ने आरपीएफ कॉलोनी में रहने वाले रिक्शा चालक गोपाल राव को पकड़ा है जिसने रीवा मध्य प्रदेश निवासी गोलगप्पा बेचने वाले रवि लाल साकेत से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी और पैसे ना देने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आर गोपाल राव उर्फ रंगीला को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस यह जानकर हैरान रह गई कि अधिक शराब पीने की लत के कारण ही दुख के मारे उसके माता-पिता की मौत हो गई थी तो वहीं इसी लत के कारण उसे उसकी पत्नी और बच्चे भी छोड़ कर चले गए, इसलिए वह किसी तरह रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन कर रहा है। कभी वह मंदिर के बाहर सो जाता है तो कभी स्टेशन पर। शराब पीने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। इस कारण उसके नाम से कई अपराध दर्ज है। कुल मिलाकर शराब के नशे ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी है।
error: Content is protected !!