ToxicPanda Malware Attack: एंड्रॉयड यूजर्स पर मंडराया खतरा, ये मैलवेयर कर रहा… – भारत संपर्क

0
ToxicPanda Malware Attack: एंड्रॉयड यूजर्स पर मंडराया खतरा, ये मैलवेयर कर रहा… – भारत संपर्क
ToxicPanda Malware Attack: एंड्रॉयड यूजर्स पर मंडराया खतरा, ये मैलवेयर कर रहा मिनटों में अकाउंट खाली!

Toxicpanda Malware कैसे पहुंचा रहा नुकसानImage Credit source: Freepik

एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स पर एक बड़ा खतरा मंडराने लगा है. एक नया Malware तेजी से Android डिवाइस में फैल रहा है और इस खतरे का नाम है ToxicPanda. ये नया मैलवेयर किस तरह से डिवाइस में घुसता है, किस तरह से नुकसान पहुंचाता है और किस तरह इस खतरनाक मैलवेयर से बचा जा सकता है?

यह मैलवेयर बैंकिंग ऐप और गूगल क्रोम के रूप में डिवाइसेज में एंट्री करता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म Cleafy Threat Intelligence की टीम ने इस मैलवेयर का पता लगाया है. यह मैलवेयर डिवाइस में घुसकर बैंकिंग सिक्योरिटी को बाइपास करता है और फिर यूजर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेता है.

ये मैलवेयर इस वजह से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इस मैलवेयर के जरिए दूर बैठे हैकर्स आपके डिवाइस का कंट्रोल कही से भी ले सकते हैं. टॉक्सिक पांडा मैलवेयर की पहचान करना इस वजह से मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये पॉपुलर ऐप्स जैसा दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें

टॉक्सिक पांडा को TgToxic नाम की मैलवेयर फैमिली से बनाया गया है और इस नए मैलवेयर का फोकस फाइनेंशियल नुकसान पहुंचाना है. इस मैलवेयर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये एंड्रॉयड फोन के एक्सेसिबिलिटी फीचर को हैक कर फोन में आने वाले ओटीपी को एक्सेस कर लेता है.

फोन में ऐसे घुसता है ToxicPanda

शोधकर्ताओं ने बताया कि टॉक्सिक पांडा उस वक्त आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में घुसता है जब आप Google Play या Galaxy Store जैसे ऑफिशियल ऐप स्टोर छोड़कर थर्ड पार्टी साइट्स के जरिए ऐप डाउनलोड करता है. टॉक्सिक पांडा को किसने डेवलप किया, इस बात की जानकारी तो फिलहाल नहीं मिली है लेकिन शोधकर्ताओं को लगता है कि इसे हांगकांग में तैयार किया गया है.

ToxicPanda Malware से कैसे बचें?

खुद को और अपने बैंक अकाउंट को अगर सेफ रखना चाहते हैं तो भूल से भी गूगल प्ले स्टोर या फिर गैलेक्सी स्टोरी के अलावा कहीं से भी ऐप को डाउनलोड न करें. अनजान थर्ड पार्टी साइट्स के जरिए ऐप डाउनलोड करने से आपके डिवाइस में मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ सकता है. कंपनी की तरफ से अगर फोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया गया है तो फोन को अपडेट जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…| Mahakumbh 2025: व्यापारियों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा प्रयागराज मह… – भारत संपर्क