भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क


अमेरिका के भारत में अगले राजदूत सर्जियो गोर.
भारत में अमेरिका के अगले राजदूत सर्जियो गोर ने गुरुवार को कहा कि भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करवाना ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ समझौते को लेकर भारत और अमेरिका के बीच “बहुत ज्यादा दूरी” नहीं है. उन्होंने कहा, हम इन टैरिफ पर पहले से ही एक समझौते पर बहुत ज्यादा दूरी पर नहीं हैं. भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करवाना इस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
उन्होंने कहा, “इसमें एक आशाजनक, आशाजनक समझौता भी शामिल होगा. हम अभी इस समझौते को लेकर बहुत ज्यादा दूरी नहीं रखते हैं. वास्तव में, वे इस समझौते की बारीकियों पर बातचीत कर रहे हैं.”
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “हम भारत से कभी-कभी अन्य देशों की तुलना में ज्यादा उम्मीद करते हैं. मुझे लगता है कि अगले कुछ हफ्तों में यह मुद्दा सुलझ जाएगा.”
गोर ने भारत को बताया रणनीतिक साझेदार
गोर ने भारत को एक “रणनीतिक साझेदार” भी बताया और कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “मजबूत नेतृत्व में, मैं इस महत्वपूर्ण साझेदारी में अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
उन्होंने कहा, “भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताएं इसे क्षेत्रीय स्थिरता की आधारशिला और समृद्धि को बढ़ावा देने तथा हमारे देशों के साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती हैं.”
गोर ने दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव के बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दोस्ती पर जोर दिया और कहा कि दोनों नेताओं के बीच “अविश्वसनीय संबंध” हैं.
‘ट्रंप और मोदी के बीच अविश्वसनीय संबंध’
उन्होंने कहा, “दरअसल, अगर आपने गौर किया हो, तो जब भी वह दूसरे देशों पर निशाना साधते हैं, तो वह हमें उस स्थिति में डालने और अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने के लिए उनके नेताओं पर निशाना साधते हैं. जब राष्ट्रपति भारत की आलोचना करते हैं, तो वह प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के लिए आगे आते हैं. उनके बीच एक अविश्वसनीय संबंध है.”
वर्तमान में, गोर व्हाइट हाउस के राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अगस्त में भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में चुना था. हालांकि, अमेरिकी सीनेट द्वारा अभी तक उनकी नियुक्ति की पुष्टि नहीं हुई है.
समिति में गोर का परिचय कराते हुए, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह गोर को लंबे समय से जानते हैं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका का भारत के साथ दुनिया में “सबसे अच्छे संबंधों में से एक” है.
रुबियो ने सर्जियो गोर का परिचय देते हुए कहा, “भारत के लिए नामित व्यक्ति कौन है, जो कि, मैं कहूंगा, आज दुनिया में अमेरिका के सबसे बेहतरीन रिश्तों में से एक है, भविष्य के संदर्भ में, दुनिया कैसी दिखेगी.”