अमेरिका-चीन के बीच छिड़ा ट्रेड वॉर, भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर को ऐसे पहुंचा… – भारत संपर्क

0
अमेरिका-चीन के बीच छिड़ा ट्रेड वॉर, भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर को ऐसे पहुंचा… – भारत संपर्क

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच खुलकर ट्रेड वॉर छिड़ने की संभावनाएं बन रही हैं, वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन भी चीन पर एक कड़ा प्रहार करके जा रहे हैं. इस पूरी कवायद का फायदा भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग को मिलने जा रहा है.

अमेरिका की पॉपुलर टेक कंपनी Apple ने भी कोविड के बाद से चीन से दूरी बनाना शुरू कर दी थी. इसका फायदा भारत को मिला और एपल ने iPhone की सोर्सिंग यहां से करना शुरू कर दिया. अब कंपनी भारत में अपने अन्य प्रोडक्ट बनाने पर भी फोकस कर रही है.

पावर बैंक की बैटरी जाएगी इंडिया से

एपल की राह पर चलते हुए एक और अमेरिकी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की मेन सोर्सिंग के लिए अब भारत का चुनाव किया है. यहां बात हो रही है पावर बैंक बनाने वाली कंपनी Anker की, जो अब लिथियम-आयन सेल्स को भारत से सोर्स करेगी.

ये भी पढ़ें

इसे भी देखें :XEV 9e और BE 6 के बाद अब जल्द आएंगी महिंद्रा की ये नई EV

एंकर ने चेन्नई की कंपनी मनौथ ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एंकर भारत से लिथियम आयन सेल्स को इंपोर्ट करेगी. जो बाइडेन सरकार ने अपने एक आदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले लिथियम सेल पर 25 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी है, जिसका पालन 2026 से होना है. इसी को देखते हुए कंपनी ने अब इंडिया से सेल्स को सोर्स करने का प्लान बनाया है.

भारत से जाएंगे 10 लाख सेल्स

मनौथ ग्रुप के पास आंध्र प्रदेश में 270 MWh की एक लिथियम आयन सेल फैक्टरी है. कंपनी अगले 6 महीने तक हर महीने एंकर को 10 लाख लिथियम सेल्स की आपूर्ति करेगी. इसके लिए कंपनी अब फिलहाल अपनी कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है. साथ ही एक्स्ट्रा टेस्टिंग इक्विमेंट भी लगा रही है.

ये भी देखें :Maruti Dzire बनी देश की टॉप सेलिंग सेडान कार, बनाया ये नया रिकॉर्ड

कंपनी के वाइस चेयरमैन जसवंत मनौथ का कहना है कि उसकी ये फैक्टरी नई है. ये फैक्टरी हर महीने 10 लाख लिथियम सेल्स की आपूर्ति कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुकेश चंद्राकर की मौत पर क्यों शेयर हो रही है प्रदीप सैनी की ये कविता, लोग ऐसे दे रहे…| अफवाहों पर ध्यान न दें… यूनियन कार्बाइड मसले पर CM मोहन यादव की जनता से अ… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- महंगा पड़ा मंदिर में भजन बजाने से मना करना, धार्मिक…- भारत संपर्क| स्कूल वाले जाने वाली छात्राओं के सामने अपने कपड़े खोलकर…- भारत संपर्क| दो अलग-अलग मामलों में शादी का झांसा देकर प्रेमिकाओ का दैहिक…- भारत संपर्क