यातायात जागरूकता अभियान “सुरक्षा का वादा” का भव्य आयोजन…- भारत संपर्क

शशि मिश्रा

बिलासपुर। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर “सुरक्षा का वादा – रक्षा की डोर, कानून की ओर” कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 06 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे से पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में भव्य रूप से किया जाएगा। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसमें शहरभर के ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक व स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, चालक वर्ग को कानून के प्रति सजग बनाना एवं रक्षाबंधन जैसे पर्व के माध्यम से सुरक्षा का भाव पैदा करना है।
“रक्षा की डोर के साथ कानून का सम्मान” इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की पहल करते हुए आयोजन में स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, स्वास्थ्य व आपात सेवा प्रदाता संस्थाओं, NCC, NSS, स्काउट-गाइड, पुलिस कैडेट कोर, NDRF, SDRT, होम गार्ड्स, महिला एवं दिव्यांग संगठन, पर्यावरण एवं स्वच्छता संस्थाओं सहित शहर के सभी वर्गों से नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में रक्षा सूत्र बांधकर कानून की रक्षा का संकल्प दिलाया जाएगा और ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को सजग किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, विशिष्ट अतिथि व सामाजिक प्रतिनिधि अपने संबोधन में सुरक्षा एवं यातायात नियमों की आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे।
यातायात पुलिस ने जिले के सभी सम्माननीय पत्रकार बंधुओं, मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों, युवाओं, माताओं-बहनों एवं आम नागरिकों से इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
पुलिस का यह अभिनव प्रयास निश्चित रूप से समाज में यातायात के प्रति जागरूकता लाएगा और “सुरक्षा का वादा” केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन का स्वरूप लेगा।
Post Views: 1