यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा “समग्र छात्र जागरूकता अभियान”…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
यातायात पुलिस बिलासपुर के तत्वावधान में शनिवार को “चेतना अभियान” के अंतर्गत बहुउद्देशीय एवं बहुआयामी “समग्र छात्र जागरूकता अभियान” का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल, बिलासपुर से किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, नागरिक संगठन, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
🔹 कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय द्वार पर अतिथियों के तिलक, पुष्पवर्षा और आरती से हुई। एनसीसी स्काउट गाइड छात्राओं द्वारा पायलेटिंग कर अतिथियों को मुख्य मंच तक लाया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर औपचारिक शुभारंभ किया गया।
🔹 विषयवस्तु और उद्देश्य

कार्यक्रम के तहत यातायात नियम, महिला एवं बाल अपराध, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, मोबाइल एडिक्शन, पर्यावरण संरक्षण, एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार जैसे विषयों पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गईं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों की जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए।
🔹 प्रेरणादायक संबोधन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा – “जागरूक समाज ही सच्ची नागरिकता का पालन कर सकता है।”
जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी को सावधानीपूर्वक, संयमित जीवन जीने और नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया।
वहीं, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी सुश्री रिया चक्रवर्ती एवं सुश्री रिची जैन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत महिलाओं व बच्चों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी।
🔹 छात्र सम्मान और शपथ
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया एवं प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही, नगर के वरिष्ठ नागरिकों को भी पुष्पगुच्छ व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।
🔹 विशेष पहल
परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाया गया, जिसमें इच्छुक छात्रों को मौके पर ही लाइसेंस जारी किए गए।
“चेतना पर्यावरण मित्र” के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया एवं मानव श्रृंखला बनाकर रैली निकाली गई।
🔹 मंच पर उपस्थित विशिष्टजन
मुख्य मंच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, RTO श्री असीम माथुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुरेश सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चंदना पाल (प्राचार्य), SDOP मस्तूरी श्री लाल चंद मोहले, श्री उमाशंकर पांडेय, सुश्री मीनाक्षी पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन के साथ जिले में हर शनिवार चिन्हित विद्यालयों में इस अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को समाजिक रूप से सजग व जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सकेगा।
Post Views: 5