तीज-त्योहार एवं गणेश-दुर्गा उत्सव को लेकर यातायात पुलिस…- भारत संपर्क

0
तीज-त्योहार एवं गणेश-दुर्गा उत्सव को लेकर यातायात पुलिस…- भारत संपर्क

बिलासपुर। आगामी तीज पर्व, गणेश उत्सव और दुर्गा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने शहर व जिलेभर में विशेष यातायात प्रबंधन की व्यवस्था शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात अधिकारियों ने शहर के सभी प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्यौहार के दौरान नेशनल हाइवे समेत शहर के व्यस्ततम मार्गों पर निरंतर पेट्रोलिंग की जाएगी। तीजा पर्व पर मायके जाने वाली माताओं-बहनों व परिवारजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। शराब सेवन कर वाहन चलाना, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट-दुपहिया चालन, बिना सीट बेल्ट चारपहिया चालन, रॉंग साइड, ट्रिपल सवारी तथा मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने पर सख्ती बरती जाएगी।

यातायात पुलिस ने हाईवे व शहर के मार्गों पर फ्लेक्स, बोर्ड और स्लोगन तख्तियां लगाकर लोगों को नियम पालन हेतु प्रेरित किया है। इसी क्रम में सभी थानों की टीमों, नगर निगम व जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर गणेश पंडालों और दुर्गा पंडालों की स्थापना इस तरह से करने का अनुरोध किया गया है कि यातायात में कोई बाधा न हो।

निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से नेहरू चौक–देवकी नंदन चौक–गांधी चौक–जगमल चौक–गुरुनानक चौक, कोतवाली चौक–पुराना बस स्टैंड–सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक–मंदिर चौक, सरकंडा बीट, मंगला बीट, लिंक रोड और व्यापार विहार आदि मार्गों पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर इन इलाकों में एकांगी मार्ग (वन-वे) व्यवस्था और डायवर्जन लागू कर यातायात को सुचारू किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संयम व धैर्य रखते हुए नियमों का पालन करें और उत्सव का आनंद लें। साथ ही, विभिन्न समितियों को सलाह दी गई है कि जुलूस निकालते समय भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्वयंसेवक नियुक्त करें, ताकि इमरजेंसी सेवाओं के वाहनों का मार्ग बाधित न हो।

मुख्य मार्गों पर दुकान लगाने वाले फेरीवालों, ठेले, गुमटी संचालकों और फुटकर व्यापारियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे मुख्य सड़कों को खाली रखें, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story of IAS Pushpa Lata: नौकरी के साथ की बच्चे की परवरिश और परिवार भी…| ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण,…- भारत संपर्क| बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क| Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता……| कबाड़ बेचने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, 348 Kg वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल – भारत संपर्क