चेतना अभियान के तहत सदर बाजार में यातायात पाठशाला का आयोजन- भारत संपर्क

0
चेतना अभियान के तहत सदर बाजार में यातायात पाठशाला का आयोजन- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के चैतन्य सोच का परिणाम एक अभियान के रूप में बिलासपुर जिले में चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के रूप में प्रत्येक चौक चौराहों पर प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज सदर बाजार करोना चौक मे यातायात की पाठशाला ,थाना सिटी कोतवाली और पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कि गयी , जिसमें पुलिस के अतरिक्ष पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झां डीएसपी रोशन आहूजा डीएसपी गौरव सिंह ठाकुर सिटी कोतवाली टीआई चंदन सिंह मरकाम एवं यातायात नियम से आमजन को संबोधित करते हुए चेतना के विषय में जानकारी एवं संदेश प्रदान किए, साइबर क्राइम एवं एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बचाव हेतु उपयोगी जानकारी दी गई,

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुष्प भेंट कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान किया गया ,, साथ ही साथ वहां पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को प्रोत्साहित किया एवं शपथ स्टीकर चिपकाकर शपथ दिलाई गई,विश्व पर्यावरण के उपलक्ष पर सभी पुलिस अधिकारियों को संस्था के सदस्ययो द्वारा फूल देकर सम्मानित किया गया **कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष पायल शब्द लाठ, राजवीर लट प्रतीक तिवारी सुधा शर्मा , कैट परिवार , नन्हे सिपाही राजवीर लाठ, इनाया खान आयशा खान और कार्यक्रम की एंकरिंग दीपक मिश्रा ने की सभी जनमानस एवं सहायक संस्था के सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …