त्योहारी सीजन में शहर में फिर बिगड़ेगी यातायात व्यवस्था,…- भारत संपर्क

0

त्योहारी सीजन में शहर में फिर बिगड़ेगी यातायात व्यवस्था, खरीददार, आमजन सहित व्यापारी जाम से होंगे परेशान

कोरबा। पुलिस और निगम की संयुक्त टीम शहर में यातायात व्यवस्था बिगाडऩे पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मगर शहर की स्थिति ऐसी है, जहां पार्किंग की माकूल व्यवस्था नहीं होने से खासकर त्योहारी सीजन में ट्रैफिक जाम की समस्या से आमजनों को जूझना ही पड़ता है। त्योहारी सीजन शुरू होने वाले हैं। सितंबर के पहले पखवाड़े में तीज, गणेशोत्सव सहित कई त्योहार हैं। लेकिन पॉवर हाउस रोड सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में सडक़ के किनारे खड़ी होने वाली गाडिय़ों की पार्किंग के लिए जगह की व्यवस्था नहीं है। पॉवर हाउस रोड पर भगत सिंह कॉम्पलेक्स, एसएस प्लाजा, अभिनंदन कॉॅम्पलेक्स, हीरानंद कॉॅम्पलेक्स और डीडी मार्केट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इन स्थानों पर दुकानों की संख्या इतनी अधिक हैं कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों की गाडिय़ों से ही एक तिहाई जगह भर जाता है। त्योहारी सीजन में जब ग्राहक इन काम्प्लेक्स में स्थित दुकानों में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं तब उन्हें अपनी गाडिय़ां खड़ी करने में दिक्कत होती है।त्योहारी सीजन में पॉवर हाउस रोड पर पार्किंग के लिए लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। नहर चौक से ओवर ब्रिज तक सडक़ की चौड़ाई कम और शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जगह पर्याप्त नहीं होने से लोग सडक़ किनारे गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं। पॉवर हाउस रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए नहर चौक के करीब पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लेकिन पार्किंग स्थल बदहाल है। कोई व्यवस्था नहीं है। स्थिति ऐसी है कि चालक चाह कर भी यहां गाड़ी पार्क नहीं कर रहे हैं। इसकी जानकारी नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को भी है। त्योहारी सीजन में खरीदी के लिए सबसे अधिक भीड़ पॉवर हाउस रोड़ पर उमड़ती है। सबसे अधिक परेशानी दशहरा और दीपावली में होती है। इससे निपटने के लिए इस साल निगम की अब तक कोई तैयारी नजर नहीं आई है।
बॉक्स
दुकान के बाहर सामान फैलाने पर होगी कार्रवाई
इधर, नगर निगम और पुलिस ने दुकानदारों से कहा है कि सडक़ तक सामान न फैलाए। साथ ही ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे मार्ग बाधित हो, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वाहन मालिकों से पार्किंग व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की अपील की है। पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी खड़ी करने के लिए कहा है। साथ की चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर चालकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
बॉक्स
जाम होने से कारोबार पर पड़ता है असर
सडक़ जाम होने से कारोबार पर असर पड़ता है। ग्राहकों को अपनी गाडिय़ां खड़ी करने के लिए दुकानों के बाहर जगह नहीं मिलती तब कई बार ग्राहक उन दुकानों में नहीं पहुंच पाते जहां वे सामान खरीदना चाहते हैं। पार्किंग की समस्या को लेकर कई बार चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भी मामला उठाया गया है। मगर समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क