Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क
मेलबर्न स्टार्स का खिलाड़ी हुआ चोटिल. (फोटो- Paul Kane/Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के खिलाड़ी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टी20 लीग बिग बैश लीग के 14वें सीजन की शुरुआत हो गई है. इस सीरीज का पहला मैच पांच बार की चैंपियन टीम पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया. पर्थ स्कॉर्चर्स इस बार भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने में कामयाब रही. लेकिन सीजन के पहले ही मुकाबले में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. मेलबर्न स्टार्स का एक खिलाड़ी फिल्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गया.
मेलबर्न स्टार्स का खिलाड़ी हुआ चोटिल
बिग बैश लीग के पहले ही मैच में मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट गंभीर रूप से घायल हो गए. हिल्टन कार्टराइट को फिल्डिंग के दौरान गर्दन में चोट लगी. पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में ये घटना घटी. दरअसल, कार्टराइट डीप पॉइंट पर फिल्डिंग कर रहे थे. इस दौरान पर्थ के कूपर कोनोली के बल्ले से निकले चौके को बचाने की कोशिश में कार्टराइट ने डाइव लगाई, तभी वह जोर से जमीन पर गिर गए. इस खिलाड़ी को दर्द में देखकर मार्कस स्टोइनिस ने मेडिकल स्टाफ को मैदान पर आने के लिए कहा.
बता दें, मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर आकर कुछ देर तक हिल्टन कार्टराइट का इलाज किया और फिर मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया. लेकिन हिल्टन कार्टराइट बिल्कुल भी हिल नहीं पा रहे थे. ऐसे में स्ट्रेचर और मेडी-कार्ट की मदद से हिल्टन कार्टराइट को मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर कार्टराइट को आगे की जांच के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया. इस दौरान करीब 10 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा. इस दौरान पूरे मैदान पर सन्नाटा पसर गया और फैंस की काफी चिंता में नजर आए.
Hilton has been taken to hospital for scans on his neck. Well provide everyone with an update when we have more information. pic.twitter.com/zzrsrZJxD0
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 15, 2024
पर्थ स्कॉर्चर्स ने 6 विकेट से जीता मैच
मेलबर्न स्टार्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने में नाकाम रहीं. मेलबर्न स्टार्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. इसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 17.1 ओवर में ही टारगेट को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और अपनी पहली जीत हासिल की.