टेलीकॉम कंपनियों पर चलेगा ट्राई का ‘डंडा’, लोगों को ऐसे लूट रही हैं कंपनियां! – भारत संपर्क

0
टेलीकॉम कंपनियों पर चलेगा ट्राई का ‘डंडा’, लोगों को ऐसे लूट रही हैं कंपनियां! – भारत संपर्क
टेलीकॉम कंपनियों पर चलेगा ट्राई का 'डंडा', लोगों को ऐसे लूट रही हैं कंपनियां!

Airtel Voice Only Plans: नए प्लान्स आने से यूजर्स को नुकसानImage Credit source: Freepik

आम जनता की सुविधा के लिए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि ऐसे रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया जाए जो वॉयस पैक हो, क्योंकि कई बार लोगों को सिर्फ कॉलिंग की जरूरत होती है लेकिन लोगों को ऐसा प्लान खरीदना पड़ता है जिसमें डेटा और एसएमएस भी मिलता है. ऐसे में लोग उन सर्विस के भी पैसे कंपनी को दे रहे होते हैं जिन सर्विस का उन्हें कोई यूज तक नहीं है. ट्राई के निर्देशों का पालन नहीं हुआ जिस वजह से अब ट्राई टेलीकॉम कंपनियों के वॉयस पैक की जांच करेगा.

ट्राई के आदेश के मुताबिक, कंपनियों ने वॉयस पैक को लॉन्च नहीं किया है. टेलीकॉम कंपनियों ने वॉयस पैक का टैरिफ कम नहीं किया, डेटा हटाकर कंपनियां जो अब कॉलिंग यानी वॉयस पैक बेच रही हैं, उनकी कीमत डेटा समेत पैक के समान है. इससे एक बात तो साफ है कि नए नियमों के आने से ग्राहकों को फायदा होने के बजाय नुकसान ही हुआ है, क्योंकि डेटा और फुल बेनिफिट्स वाले प्लान्स की कीमतों में केवल कॉलिंग पैक बेचना, क्या ऐसा करना ग्राहकों से साथ धोखा नहीं है? हर कोई यही सवाल कर रहा है.

ये भी पढ़ें

नए नियम से ग्राहकों को हुआ ‘नुकसान’

ट्राई से मिले निर्देशों के बाद टेलीकॉम कंपनियां ने बिना डेटा वाला कॉलिंग पैक तो यूजर्स को देना शुरू किया लेकिन यूजर्स को इससे किसी भी तरह से कोई राहत नहीं मिली है. कंपनियों ने जो कॉलिंग पैक तैयार किए हैं उसका टैरिफ यानी कीमत घटाने की बजाय उसमें से बस डेटा हटा दिया है. ट्राई का मकसद लोगों को राहत देने था कि लोग केवल उन सर्विस का ही पैसे दें जिसका वह इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि कंपनियों ने कीमतें ही कम नहीं की हैं.

लोगों का फूट रहा गुस्सा

उदाहरण: पहले एयरटेल का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 1999 रुपए में मिल जाता था जिसमें ग्राहकों को 24GB डेटा का फायदा दिया जाता था, लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान से डेटा हटा दिया और यही प्लान अब कंपनीवायस प्लान के नाम पर ऑफर कर रही है. इसका मतलब कि अगर इस प्लान के साथ अगर किसी को डेटा की जरूरत है तो डेटा के लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 छक्के, 41 चौके, 3 बड़े रिकॉर्ड टूटे, ILT20 के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट… – भारत संपर्क| सैफ केस: फिंगर प्रिंट्स 100% मैच नहीं-चेहरे में भी अंतर…फिर कैसे पता चला… – भारत संपर्क| स्कूल बंद, कई इलाकों में गाड़ियां बैन… काशी में भी महाकुंभ जैसा नजारा; पहु… – भारत संपर्क| बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी?…| रोहित शर्मा को चुभी इस दिग्गज की बातें, नाराज होकर BCCI से कर दी शिकायत! – भारत संपर्क