15 फीट नीचे खाई में मिली ट्रेलर चालक की लाश, जांच में जुटी…- भारत संपर्क
15 फीट नीचे खाई में मिली ट्रेलर चालक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। जिले में ट्रेलर ड्राइवर की लाश 15 फीट नीचे खाई में मिली है। राहगीरों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दीपका-हरदी बाजार बायपास मार्ग पर सडक़ किनारे एक ट्रेलर खड़ा था, वहीं ड्राइवर की लाश खाई में गिरी हुई थी। लोगों ने बताया कि दादर मांगामार निवासी अजय कुमार भार्गव (35) सोनू जायसवाल का ट्रेलर (क्रमांक सीजी 10 आर 7370) चलाता था। ट्रेलर दीपका से महावीर कोल बिरगहनी कोयला ट्रांसपोर्टिंग में नियोजित था। अजय दीपका खदान से कोयला लेकर निकला था, लेकिन इस बीच उसके साथ क्या हुआ कि उसकी लाश खाई में पाई गई। इस बात की जांच में पुलिस जुटी है। परिजन अजय कुमार भार्गव की मौत को लेकर किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि गाड़ी सडक़ पर है, लेकिन उसकी लाश 15 फीट नीचे खाई में पाई गई है, तो ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं दीपका थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजहों का पता चल सकेगा। फिलहाल हादसा, खुदकुशी समेत हर एंगल से जांच की जा रही है।