फ्लाइट में ट्रैन जैसा माहौल, ‘चायवाला’ बना यात्री, Video देख लोगों ने पूछा- ये क्या…

0
फ्लाइट में ट्रैन जैसा माहौल, ‘चायवाला’ बना यात्री, Video देख लोगों ने पूछा- ये क्या…
फ्लाइट में ट्रैन जैसा माहौल, 'चायवाला' बना यात्री, Video देख लोगों ने पूछा- ये क्या चल रहा Indigo?

प्लेन में चायवाला बना पैसेंजरImage Credit source: Instagram/@indian_chai_wala

सोचिए कि आप प्लेन में सफर कर रहे हैं और अचानक कोई चायवाला आकर ‘चाय-चाय…गरम चाय’ बोलकर चाय सर्व करना शुरू कर दे, तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है, आप कहेंगे कि ये प्लेन है, कोई रोडवेज बस या ट्रेन नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हुए ऐसे ही एक वीडियो को देखकर नेटिजन्स चौंक गए हैं. वीडियो इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट का है, जिसमें एक यात्री उड़ान के दौरान अन्य यात्रियों को किसी चायवाले की तरह चाय सर्व करते हुए नजर आ रहा है. इस क्लिप को देखकर लोग इंडिगो से पूछ रहे हैं- ‘ये क्या चल रहा है?’

चाय बांटने वाले यात्री की पहचान ‘इंडियन चायवाला’ के रूप में हुई है, जिसके इंस्टाग्राम पर 43 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. हालांकि, नेटिजन्स यह सोचकर हैरान हैं कि फ्लाइट में चाय ले जाने की अनुमति उन्हें कैसे दी गई. वहीं, केबिन क्रू और पायलट द्वारा ऐसा न करने के लिए रोका क्यों नहीं गया. यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि इंडिगो की फ्लाइट में दो लोग प्लेन के गलियारे में चलते हुए डिस्पोजेबल कपल में कुछ अन्य यात्रियों को चाय परोस रहे हैं. इनमें से एक भारतीय ट्रेनों नजर आने वाले चायवाले भैया की तरह नकल करते हुए चाय परोस रहा है. प्लेन में हुई इस विचित्र घटना ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ये भी देखें: रेस्टोरेंट ने मेन्यू में दिखाई क्रिएटिविटी, लिखा कुछ ऐसा, मच गया बवाल

यहां देखें वीडियो, प्लेन में चाय बांटने लगा यात्री

इंस्टाग्राम पर @aircrew.in नाम के अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 4 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में मजाकिया टिप्पणी से लेकर तीखी आलोचना तक शामिल है. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, जल्द ही मूंगफली वाला चाट मसाला भी मिलेगा. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ऐसे ही लोगों की वजह से विदेशी भारत के बारे में बुरा बोलते हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ये लोग प्लेन को भी ट्रेन समझ बैठे हैं. ये भी देखें: Ranveer Allahbadia के प्यार में लड़की ने की हदें पार, वायरल हुआ वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क