बिहार: पटना में ‘वित्तीय प्रबंधन’ विषय पर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित, ये…
![बिहार: पटना में ‘वित्तीय प्रबंधन’ विषय पर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित, ये… बिहार: पटना में ‘वित्तीय प्रबंधन’ विषय पर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित, ये…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/bihar-news-3-1024x576.jpg?v=1739246583)
![बिहार: पटना में 'वित्तीय प्रबंधन' विषय पर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित, ये अधिकारी रहे मौजूद बिहार: पटना में 'वित्तीय प्रबंधन' विषय पर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित, ये अधिकारी रहे मौजूद](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/bihar-news-3.jpg?w=1280)
कार्यशाला का आयोजन.
बिहार की राजधानी पटना में स्थित अभियोजन निदेशालय के सभागार कक्ष में ‘वित्तीय प्रबंधन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों को कोषागार संहिता (ट्रेडरी कोड), बिहार वित्त नियमावली (बिहार फाइनेंस रूल), एचआरएमएस, सीएफएमएस, जीसीएम पोर्टल आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया.
कार्यशाला का आयोजन राज्य गृह विभाग के सचिव के निर्देश पर किया गया. इसमें जिला अभियोजन कार्यालय (पूर्णियां और शिवहर को छोड़कर) के निकासी एवं व्ययन (विड्रॉल और डिसबर्समेंट) पदाधिकारी शामिल हुए.
कार्यशाला में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गेस्ट फैकल्टी गृह विभाग सीनियर इंटरनल फाइनेंशियल एडवाइजर राजेश प्रसाद यादव, सीनियर ट्रेजरी ऑफिसर (फाइनेंस डिपार्टमेंट) मनोज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जेम पार्टल आशुतोष कुमार और क्लस्टर अकाउंट मैनेजर जेम पार्टल सुचिता कुमारी सिंह ने प्रतिभागियों को संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया. इस कार्यशाला में सुधांशु कुमार चौबे, एडिशनल सेक्रेटरी को-इंचार्ज डायरेक्टर गृह विभाग और अभियोजन निदेशालय के पदाधिकारी एवं कर्मी भी शामिल हुए.