त्योहारी सीजन में ट्रेनें फुल, लंबी वेटिंग, यूपी-बिहार जाने…- भारत संपर्क

0

त्योहारी सीजन में ट्रेनें फुल, लंबी वेटिंग, यूपी-बिहार जाने वालों के लिए होली स्पेशल ट्रेन

 

कोरबा। त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में भीड़ बढऩे लगी है। कई यात्री दो माह पहले से ही टिकट बुक कराए हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वेटिंग कम नहीं हो रही है। ऐसे में अब रेलवे द्वारा यूपी-बिहार जाने के लिए चार फेरा होली स्पेशल ट्रेन चला रही है, जिससे त्यौहार में घर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कोरबा में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं, जो त्योहार मनाने गृहग्राम जाते हैं। ऐसे यात्रियों को रेलवे ने राहत देने का काम किया है। होली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। जिससे यात्रियों के टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों के जनरल बोगी भी फुल चल रही है। इसको देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। एक होली स्पेशल ट्रेन नंबर 08863 गोंदिया-छपरा के बीच 12 मार्च को गोदिया से शाम 5 बजे रवाना होगी, जो डोंगरगढ़,रायपुर, उसलापुर होते हुए प्रयागराज, वाराणसी होते हुए दूसरे दिन छपरा पहुंचेगी। इसी तरह 13 मार्च को ट्रेन नंबर 08864 छपरा से गोंदिया के लिए होली स्पेशल बन कर चलेगी, जो छपरा से रात 10.15 बजे रवाना होगी और बलिया, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए उसलापुर, रायपुर के रास्ते 14 मार्च को गोंदिया पहुंचेगी।वहीं दूसरे फेरे में गोदिया से छपरा के लिए 11 मार्च को शाम 5 बजे ट्रेन नंबर 08895 गोदिया से रवाना होगी, जो राजनांदगांव, रायपुर, भाटपारा, उसलापुर, प्रयागराज,वाराणसी होते हुए अगले दिन शाम सात बजे छपरा पहुंचेगी। इसके साथ ही कुछ देर बाद छपरा से 12 मार्च को रात करीब 10.15 बजे यह ट्रेन 08896 नंबर के साथ होली स्पेशल बनकर रात 10.15 बजे गोदिया के लिए रवाना होगी, जो बलिया, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए अनुपपुर के रास्ते उसलापुर, रायपुर होते हुए 13 मार्च को रात में गोंदिया पहुंचेगी।
बॉक्स
स्टेशनों में बढऩे लगी भीड़
कोरबा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां यूपी-बिहार सहित अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग आकर प्लांटों और खदानों में काम करते हैं और त्योहार नजदीक आते ही अपने घर रवाना होने लगते हैं। ऐसे में लोग विगत दो माह से ही टिकट बुक करा चुके हैं, जो अब अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगे हैं। ऐसे में अब यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे विभाग द्वारा चार ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिससे पटना की तरफ जाने वाले यात्री सफर कर सकते हैं तो वहीं यूपी व बिहार के छपरा तक जाने वाले यात्री गोंदिया से लेकर उसलापुर स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं। इससे इस बार होली त्यौहार में यात्री अपने कन्फर्म बर्थ में बैठकर सफर करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…