*क्रेडा प्रभारी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, हुआ ट्रांसफर, जांच समिति…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जशपुर जिले में क्रेडा (छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अधिकरण) विभाग के सहायक अभियंता और जिला प्रभारी नीलेश श्रीवास्तव पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है।
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद विभाग ने बिना देर किए उन्हें सिंगल आदेश जारी कर सरगुजा तबादला कर दिया है। भितघरा बगीचा निवासी ठेकेदार कपूर यादव ने आरोप लगाया कि अधिकारी श्रीवास्तव ने सौर सुजला योजना में कार्य दिलाने के नाम पर उनसे नगद और फोन पे के माध्यम से पैसे लिए, लेकिन काम नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मिलकर ठेकेदारी कर रहे हैं और जॉइंट कमिशन सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर कमीशन भी वसूला जा रहा है। इन आरोपों पर सफाई देते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि कपूर यादव पहले नव्या कंपनी में काम करता था। उस कंपनी को हितग्राहियों का प्रोसेसिंग शुल्क जमा कराना था, जिसे मेरे द्वारा समयसीमा में अरेंज कराया गया। उसी राशि को कंपनी ने कपूर के माध्यम से मुझे दिलवाया, लेकिन उसने चालाकी से उसे मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया, जिससे अब इसे रिश्वत की तरह पेश किया जा रहा है। जैसे ही मामला विभागीय स्तर पर पहुंचा, क्रेडा विभाग ने सहायक अभियंता नीलेश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सरगुजा स्थानांतरित कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति सात दिनों के भीतर सभी आरोपों की प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन सौंपेगी। जांच के दौरान फोन-पे लेन-देन और अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जाएगी।