कोल अफसरों का 10 जून तक टला तबादला- भारत संपर्क
कोल अफसरों का 10 जून तक टला तबादला
कोरबा। एसईसीएल सहित कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगी कम्पनियों एमसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल, ईसीएल, एनसीएल, बीसीसीएल के ई- 5 रैंक के लगभग 42 अधिकारियों का ई- 6 रेंक में पदोन्नति हुई है। पदोन्नति के साथ ही सभी अधिकारियों को एक कम्पनी से दूसरे कम्पनी में स्थानांतरित होने का आदेश भी 13 मार्च 2024 को कोल इंडिया के द्वारा एक कार्यालीन आदेश जारी किया गया था। जिसके अनुसार 31 मई तक उन्हें कार्यभार संभालना था। चूंकि लोकसभा चुनाव और आचार संहिता की वजह से इस स्थानांतरण आदेश में पुन: रोक लगाते हुए आगामी 10 जून तक की अवधि कर दी गई है। जिसके उपरांत सभी पदोन्नत हुए अधिकारियों को अपनी नई कंपनी में 10 जून तक पहुंच कर पदभार ग्रहण करना होगा।